naxalites-giving-misleading-information-about-the-encounter-superintendent-of-police
naxalites-giving-misleading-information-about-the-encounter-superintendent-of-police

मुठभेड़ के बारे में भ्रामक जानकारी दे रहे नक्सली : पुलिस अधीक्षक

बीजापुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के तर्रेम इलाके में शनिवार को हुई मुठभेड़ के बाद नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट पर पुलिस अधीक्षक कमललोचन कश्यप ने कहा कि नक्सली भ्रामक जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मुठभेड़ में नक्सलियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों की संख्या उनके प्रेस नोट में दी गई संख्या से करीब दस गुना तक हो सकती है। पुलिस अधीक्षक कश्यप ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि इसके पहले भी मीनपा क्षेत्र में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई थी। उस समय नक्सलियों ने कहा था कि हमारे तीन साथी मारे गए। इसके बाद शहीदी सप्ताह के दौरान उन्हें बताना पड़ा था कि उनके 30 से अधिक साथी मारे गए थे। कश्यप ने कहा कि प्रेस नोट में चार नक्सलियों के मारे जाने की बात लिखी गई है, लेकिन पांच नक्सलियों की फोटो भेज रहे हैं। कहीं न कहीं नक्सलियों की बातों में विरोधाभास दिख रहा है। उन्होंने दावा किया नक्सलियों को तर्रेम मुठभेड़ में बड़ा नुकसान हुआ है। अगस्त में जब नक्सली शहीदी सप्ताह मनाएंगे तो इसकी संख्या लगभग 10 गुना होगी। हमारे जवान बहादुरी से लड़े हैं और नक्सलियों को भी बड़ा नुकसान हुआ है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को प्रतिबंधित नक्सल संगठन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प के हवाले से जारी प्रेस नोट में चार नक्सलियों के मारे जाने की बात लिखी गई है। इनमें से महिला नक्सली सन्नी का शव नहीं ले जा पाने की बात स्वीकारी है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे/ पवन

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in