Naxalites-demand of 50 lakhs from the contractor ,untrue and baselessनक्सलियों द्वारा ठेकेदार से 50 लाख की मांग असत्य और निराधार
Naxalites-demand of 50 lakhs from the contractor ,untrue and baselessनक्सलियों द्वारा ठेकेदार से 50 लाख की मांग असत्य और निराधार

Naxalites-demand of 50 lakhs from the contractor ,untrue and baselessनक्सलियों द्वारा ठेकेदार से 50 लाख की मांग असत्य और निराधार

जगदलपुर, 10 अक्टूबर(हि.स.)। बस्तर जिले के नगरनार स्टील प्लांट के ठेकेदार से नक्सलियों द्वारा 50 लाख की मांग की गई है। इस मामले की जांच करने पहुंचे पुलिस ने जांच में पाया कि यह पूरा मामला असत्य है।पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आज बताया कि जो खबरें सोशल मीडिया में चल रही है। वह,पूरी तरह असत्य और निराधार है, नगरनार थाना नगरनार स्टील प्लांट के पास ही स्थित है, उड़ीसा के साथ इन इलाकों की लगातार सर्चिंग चलती रहती है। एसपी दीपक झा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत जिसमें नक्सलियों ने ठेकेदार से 50 लाख की मांग की जांच में पाया कि जिस कर्मचारियों का जिक्र किया था, उन कर्मचारियों से पूछताछ की गई। कर्मचारियों ने बताया कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है। नक्सली के नाम सेधमकी नहीं मिली है, और न ही पैसे की मांग नहीं की गई है। उन्होने कहा कि कुछ फोटो सोशल मीडिया में चल रहे हैं, जिन्हें नक्सली बताया गया है, उन लोगों की पहचान भी कर ली गई है। वह फोटो नगरनार में ठेकेदार के पास काम करने वाले कर्मचारियों की है। कर्मचारी अपने काम का पैसा लेने गए हुए थे, इस मामले में कोई नक्सली संबंध नहीं है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in