naxalites-are-killing-villagers-even-in-epidemic-sundarraj-p
naxalites-are-killing-villagers-even-in-epidemic-sundarraj-p

महामारी में भी नक्सली ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं: सुंदरराज पी.

जगदलपुर, 04 मई (हि.स.)। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मंगलवार को पुलिस एवं सुरक्षाबलों के जवानों के लिए पत्र जारी करते हुए कहा कि वर्ष 2020 एवं 2021 में लगभग पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण काल में अभूतपूर्व परिस्थितियां निर्मित हुई हैं। अनेक लोगों ने अपने प्रियजन को खोया और उन्हें जीवन यापन की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। लेकिन, इन विपरीत परिस्थितियों में भी माओवादी संगठन ने अपने जनविरोधी एवं विकास विरोधी गतिविधियों को जारी रखते हुये निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की। जन सुविधा हेतु किये जा रहे निर्माण कार्यों को ध्वस्त किया और आगजनी व तोडफ़ोड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दिया है। पत्र में उन्होंने कहा कि इस दौरान पुलिस एवं सुरक्षाबलों के जवानों ने लॉकडाउन के क्रियान्वयन, नक्सल विरोधी अभियान एवं अनेक चुनौतियां का दृढ़ता से सामना करते हुये क्षेत्र की जनता के जानमाल की रक्षा हेतु समर्पित सेवाएं दी गई हैं। बस्तर आईजी ने कहा कि वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस बल एवं केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों के सदस्य के रूप में आप सभी ने वनांचल क्षेत्र के अंदरूनी गांव तक स्वास्थ्य, राशन, बिजली एवं अन्य मुलभूत सुविधा पहुंचाने हेतु अपनी जान को जोखिम में डालकर दिन-रात कठिन परिश्रम कर लगभग 450 किमी सड़क एवं 132 से अधिक पुल-पुलियों का निर्माण कार्य को पूर्ण किया गया। साथ ही जिला प्रशासन एवं सभी संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, मजदूरों के साथ मिलकर आप सबके द्वारा किये गये कार्य हजारों ग्रामीणों को आपात काल में संजीवनी के रूप में काम आया। पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज ने विश्वास जताया कि बस्तर क्षेत्र की जनता को वामपंथी हिंसा एवं कोरोना महामारी जैसे दोनों दुष्ट शक्तियों से रक्षा करने हेतु आप सभी का योगदान तथा सेवा समर्पण बस्तर क्षेत्र की जनता की सेवा में मिसाल पेश करेगा। पत्र में उन्होंने कहा कि सभी सुरक्षाकर्मियों के साथ-साथ उनके परिजनों की अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in