घरों में घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुरू: नव संवत्सर का भी आगाज
घरों में घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुरू: नव संवत्सर का भी आगाज

घरों में घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुरू: नव संवत्सर का भी आगाज

घरों में घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुरू: नव संवत्सर का भी आगाज जोधपुर, 25 मार्च (हि.स.)। मां शारदा की पूजा अर्चना का चैत्र नवरात्र पर्व बुधवार से शुरू हुआ। लोगों ने अपने घरों में मां शारदा की आराधना के लिए घट स्थापना की। लोगों ने सुबह पूजा अर्चना के बाद मां को प्रसाद का भोग भी लगाया। मगर इस बार कोरोना का कहर और खौफ के चलते व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठानों में घट की स्थापना का कार्यक्रम रोकना पड़ा। पूजा के तौर पर एक कलश प्रतिष्ठान में जरूर रखा गया। नौ दिनों तक चलने वाले इस चैत्र नवरात्र को लेकर लोगों का पहले काफी उत्साह था। मगर ये सब कोरोना कहर से कुछ ठंडा पड़ गया। लोगों को अपने घरों में ही कैद होकर मां की आराधना करनी पड़ी। नौ दिनों तक मां की आराधना का उत्सर्व रहेगा। इस दौरान कई लोग व्रतोपवास भी करेंगे। देवी मंदिरों में पुजारियों ने की घट स्थापना, आम जन के दर्शन नहीं: बुधवार शुरू हुए चैत्र नवरात्र पर शहर के देवी मंदिरों में पुजारियों ने घट स्थापना की और पूजा अर्चना कर मां को भोग लगाया। मगर कोरोना कहर के चलते पट आमजन के लिए बंद ही रहे। मेहरानगढ़ दुर्ग स्थित मां चामुंडा माता का मंदिर प्रतिवर्ष दर्शनार्थ खुला रहता है। मगर इस बार ऐसा नहीं हो पाया। मंदिर के पुजारियों व राज परिवार के कुछ लोगों ने मां के दर्शन के साथ पूजा अर्चना की। घट स्थापना सुबह शुभ मुहूर्त में की गई। घरों में लगाया भोग: शहर के लोगों ने सुबह शुभ मुहूर्त में घरों में घट स्थापना कर मां की आराधना के साथ भोग लगाया। इस दौरान के कईयों ने मां के लिए व्रत भी रखा है। कईयों द्वारा नौ दिन तक व्रतोपवास किया जाएगा तो कुछ पहले व अंतिम नवरात्र पर मां के लिए व्रत रखेंगे। भारतीय नववर्ष का भी आगाज: बुधवार को चैत्र नवरात्र आरंभ होने के साथ ही भारतीय नवसंवत्सर भी शुरू हो गया है। 2077 वां भारतीय नववर्ष शुरू हुआ है। हर बार आम नागरिकों के माथे पर तिलक लगाकर उनका अभिनंदन किया जाता रहा है। मगर इस बार कोरोना कहर के चलते नववर्ष के लिए मनाए जाने वाले कार्यक्रम स्थगित किए जा चुके है। फिर लोगों ने सोशल मीडिया पर परिचितों और रिश्तेदारों को भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाइयां भेजी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in