nationwide-strike-including-tripura-to-protest-bank-privatization-customer-upset
nationwide-strike-including-tripura-to-protest-bank-privatization-customer-upset

बैंक निजीकरण के विरोध में त्रिपुरा समेत देशव्यापी हड़ताल, ग्राहक परेशान

अगरतला, 15 मार्च (हि.स.)। सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में सोमवार को देशव्यापी बैंक हड़ताल आहूत है। हड़ताल मंगलवार को भी जारी रहने की जानकारी मिली है। नतीजतन, इस हड़ताल का सीधा असर देश के बाकी हिस्सों के साथ-साथ त्रिपुरा मे भी पड़ा है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक्स यूनियंस ने दो दिनों की हड़ताल का आह्वान किया है। संगठन के राज्य सचिव संजय दत्त ने कहा कि केंद्र सरकार बैंकों का निजीकरण करके देश की आर्थिक व्यवस्था को खतरे में डालने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस संबंध में बजट प्रस्ताव में स्पष्ट उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस ने केंद्र सरकार के फैसले के विरोध में दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। उन्होंने स्वीकार किया कि हड़ताल के परिणामस्वरूप सामान्य उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, उन्होंने दावा किया कि हमारे सामने हड़ताल के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचा है। उन्होंने दावा किया कि बैंक के निजीकरण से न केवल कर्मचारियों को बल्कि, आम आदमी को भी नुकसान उठाना पड़ेगा। बैंक कर्मी आज सुबह से अगरतला सहित कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बैंकों में कामकाज बंद हैं। एटीएम सहित ऑनलाइन लेनदेन में ग्राहकों को दिक्कतें हो रही हैं। ख़ासकर शनिवार और रविवार को लगातार दो दिन बैंक बंद रहने की वजह से मुस्किलें और ज्यादा हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ संदीप/ अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in