हिमाचल में मानसून मेहरबान, कई जगह बरसे बादल
हिमाचल में मानसून मेहरबान, कई जगह बरसे बादल

हिमाचल में मानसून मेहरबान, कई जगह बरसे बादल

- राज्य में 10 व 11 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट शिमला, 07 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल में मानसून के सक्रिय होने से आसमान से राहत बरसना शुरू हो गई है। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार को मौसम ने पलटी मारी। कई जगह गरज के साथ बारिश का दौर चला, जिससे मैदानी इलाकों में तापमान लगभग सामान्य हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से निजात मिली। हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा व ऊना जिलों में बाद दोपहर तेज बारिश हुई। वहीं राजधानी शिमला में शाम को हुई बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी। शिमला से सटे जुब्बड़हट्टी में जमकर बरसात हुई। मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी तथा मध्यपर्वतीय इलाकों में 10 व 11 जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसे लेकर 10 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटों के दौरान जतौन बैरेज में सर्वाधिक 73 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अघ्घर में 51, अंब में 46, बैजनाथ में 38, संगड़ाह में 35, रोहड़ू मेें 34, रेणुका में 24, हमीरपुर में 22, भोरंज व भराड़ी में 20, पालमपुर में 19, बरठीं व कुमारसेन में 15, जोगेंद्रनगर में 14, गोहर व बिलासपुर में 12, बलद्वारा में 11, मशोबरा व काहू में 9 मिमी बारिश हुई। शिमला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.7, सुंदरनगर में 33, भुंतर में 33.6, कल्पा में 24, धर्मशाला में 29.8, ऊना में 35.4, नाहन में 28.2, केलंग में 24.1, पालमपुर में 28.5, सोलन में 30.4, मनाली में 28, कांगड़ा में 32.7, मंडी में 34.2, बिलासपुर में 34, हमीरपुर में 33.8, चंबा में 32.9, डल्हौजी में 20.6, कुफरी में 22.7 और जुब्बड़हट्टी में 26.3 डिगी सेल्लिसयस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी 13 जुलाई तक राज्य में मानसून के सक्रिय रहने से बारिश का दौर जारी रह सकता है। उन्होंने 10 व 11 जुलाई को मैदानी तथा मध्यपर्वतीय इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश और आसमानी बिजली कड़कने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर अन्य 10 जिलों में खराब मौसम का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/उज्जवल/सुनील /सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in