हाथरस मामले में परिवार को दी जाएगी हर संभव मदद: महिला आयोग
हाथरस मामले में परिवार को दी जाएगी हर संभव मदद: महिला आयोग

हाथरस मामले में परिवार को दी जाएगी हर संभव मदद: महिला आयोग

- हाथरस सामूहिक दुष्कर्म मामले में एनसीडब्लू ने यूपी पुलिस से मांगी थी रिपोर्ट विजयलक्ष्मी नई दिल्ली, 29 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक वीडियो जारी कर कहा कि आयोग ने इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी थी जिसमें बताया गया था कि चार आरोपियों को पकड़कर पीड़ित परिवार को मुआवजा भी दिया गया है। रेखा शर्मा के मुताबिक, आयोग की एक सदस्य पीड़ित लड़की के भाई से मुलाकात करेंगी और उनकी हर संभव मदद की जाएगी। हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 19 वर्षीय दलित लड़की की मंगलवार सुबह दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में 14 सितंबर को 19 साल की एक दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in