हाथरस प्रकरण: एसआईटी जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर होगी कठोर कार्रवाई: अव​नीश अवस्थी
हाथरस प्रकरण: एसआईटी जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर होगी कठोर कार्रवाई: अव​नीश अवस्थी

हाथरस प्रकरण: एसआईटी जांच में जो भी दोषी पाये जायेंगे उन पर होगी कठोर कार्रवाई: अव​नीश अवस्थी

- 40 मिनट तक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से की बातचीत चन्द्रिल कुलश्रेष्ठ लखनऊ, 03 अक्टूबर (हि.स.)। हाथरस प्रकरण में पीड़ित परिवार से चालीस मिनट तक मुलाकात करने के बाद अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी और पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी ने इस मामले में पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की। अपर मुख्य सचिव (गृह) ने बताया कि हमने पूरे परिवार से बारी-बारी बातचीत की है। परिवारवालों ने सभी चीजें नोट करायी है। हमने परिजनों को यह भरोसा दिलाया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। कहा कि मुख्यमंत्री जी के आदेश पर एसआईटी टीम का गठन हुआ है। इस टीम में हमारे ही विभाग के अध्यक्ष सचिव गृह भगवान स्वरूप, पुलिस उपमहानिरीक्षक चंद्रप्रकाश, सेनानायक पीएसी आगरा पूनम जांच कर रही है। एसआईटी ने अपना काम शुरु कर दिया है और पीड़ित परिवारवालों से बयान कुछ हद तक ले लिए गए हैं। एसआईटी की पहली रिपोर्ट शुक्रवार की शाम शासन को प्राप्त हुई थी। इसके आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो घंटे के भीतर ही हाथरस के तत्काल एसपी विक्रांत वीर, सीओ, इंस्पेक्टर और सीनियर सब इंस्पेक्टर, हेड मोहिर्रर को निलंबित करने का आदेश दिया था। अधिकारियों ने सभी को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि एसआईटी की टीम अपना काम लगातार कर रही है। परिवारवालों ने एक-एक चीज हमें नोट करायी है। हमने उन्हें भरोसा दिलाया है कि परिवार की ओर से जो भी बिन्दु आयेंगे, जो शिकायते आयेंगी एसआईटी नोट करेगा। जितना भी समय लगेगा एसआईटी पूरी जानकारी लेगी। इसके बाद एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर हम एक-एक बिन्दुओं पर समाधन निकालने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि एक निर्णय और भी लिया गया है डीआईजी और हम लोगों ने संयुक्त रुप से गांव में सुरक्षा की व्यवस्था स्थाई रुप से बनी है, वो ऐसी ही बनी रहेगी। उसकी व्यवस्था के लिए कमिश्नर, आईजी और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही जनपप्रतिनिधियों से भी मिले हैं, हमने उनसे भी अनुरोध किया है कि सभी को एक साथ लेकर सामाजिक शौहार्द बनाये रखने में अपनी भूमिका निभाये। एक बार मैं पून: यह कहना चाहूंगा कि जो एसआईटी टीम बनी हुई है वो अपना पूरा काम कर रही है। जहां भी जो भी बयान आयेंगे और एसआईटी नोट करेगी और उस रिपोर्ट के आधार पर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोरतम कर्रवाई की जायेगी। हिन्दुस्थान समचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in