हरियाणा : सीएम हाउस में कोरोना की एंट्री, रोहतक उपायुक्त भी हुए संक्रमित
हरियाणा : सीएम हाउस में कोरोना की एंट्री, रोहतक उपायुक्त भी हुए संक्रमित

हरियाणा : सीएम हाउस में कोरोना की एंट्री, रोहतक उपायुक्त भी हुए संक्रमित

896 मिले संक्रमित, 688 ठीक होकर लौटे घर, 7 की मौत चंडीगढ़, 18 अगस्त (हि.स.)। कोरोना अब मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आईटी सलाहकार ध्रुव मजूमदार कोरोना संक्रमित मिले हैं, जबकि रोहतक के उपायुक्त आरएस वर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसके साथ ही पंचकूला स्थित पुलिस मुख्यालय में 6 पुलिस कर्मियों के संक्रमित मिलने के चलते बुधवार व गुरुवार को मुख्यालय बंद रहेगा। मुख्यमंत्री आवास पर ध्रुव मजूमदार के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। सीएम आवास को सेनिटाइज किया जा रहा है। पिछले 24 घंटे 896 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा 48936 पर पहुंच गया, जबकि 41298 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। 7081 मरीजों का इलाज चल रहा है। 7 जिंदगियों की सांसें थमने से मरने वालों की संख्या 557 पर पहुंच गई। 155 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 136 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 19 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। मंगलवार को 20 जिलों में सबसे ज्यादा पानीपत में 116, फरीदाबाद में 99, गुरुग्राम में 98, करनाल में 95, रेवाड़ी में 81, अंबाला में 63, रोहतक में 55, यमुनानगर में 44, पंचकूला में 43, कुरुक्षेत्र में 33, कैथल में 26, नारनौल में 25, हिसार में 23, सोनीपत, सिरसा व पलवल में 22-22, झज्जर में 10, नूंह में 8, भिवानी में 7 तथा जींद में 4 संक्रमित मिले। इसके साथ ही फरीदाबाद में 124, रोहतक में 107, अंबाला में 47, पानीपत में 70, गुरुग्राम में 55, सोनीपत में 53, रेवाड़ी में 41, करनाल में 35, कुरुक्षेत्र में 27, हिसार में 21, कैथल में 20, नानौल में 14, पलवल में 13, नूंह में 12, सिरसा में 7, झज्जर में 6, भिवानी में 5 तथा यमुनानगर में 4 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं करनाल में 4, फरीदाबाद, रोहतक व पानीपत में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 867458 पर पहुंच गया है, जिसमें 812490 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 6032 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.68 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 84.39 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 32 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 34219 पर पहुंच गया है। कोरोना से 557 मौतों से मृत्युदर 1.14 फीसद पर पहुंच गई है। अब तक 557 मरीजों की कोरोना से मौत प्रदेश में अभी तक 557 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 396 पुरूष और 161 महिला शामिल हैं। अभी तक फरीदाबाद में 155, गुरुग्राम में 130, सोनीपत में 40, पानीपत में 34, रोहतक में 26, अंबाला में 22, करनाल में 18, कुरुक्षेत्र व यमुनानगर में 17-17, रेवाड़ी व झज्जर में 14-14, नूंह में 13, हिसार में 11, पलवल में 10, सिरसा, पचंकूला व भिवानी में 8-8, जींद में 6, फतेहाबाद में 4, कैथल में 3 तथा नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in