हरियाणा : पीजीआई खानपुर कलां व मेडिकल कॉले अग्रोहा ने कोरोना सैंपलों की जांच पर लगाई रोक
हरियाणा : पीजीआई खानपुर कलां व मेडिकल कॉले अग्रोहा ने कोरोना सैंपलों की जांच पर लगाई रोक

हरियाणा : पीजीआई खानपुर कलां व मेडिकल कॉले अग्रोहा ने कोरोना सैंपलों की जांच पर लगाई रोक

चंडीगढ़, 3 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर हर रोज बढ़ रही है। हर रोज रिकार्ड मरीज मिल रहे हैं। लिहाजा कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए पीजीआई खानपुर कलां (सोनीपत) व अग्रोहा मेडिकल कॉलेज हिसार ने सैंपलों की जांच करने में हाथ खड़े कर दिए हैं। खानपुर पीजीआई और अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ने सैंपल लेने पर रोक लगा दी है। यही नहीं खानपुर पीजीआई की ओर से स्वास्थ्य विभाग को लिखा गया है कि हर रोज 300 सैंपल भेजे जाएं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भी हर रोज 300 सैंपलों की जांच हो रही है। लिहाजा एकाएक दोनों जगह से सैंपलों की जांच से मनाही होने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रदेश भर से औसतन 24 हजार सैंपल लिए जा रहे हैं। ज्यादातर सैंपलों की रिपोर्ट तीसरे दिन आ रही है। मगर सैंपलों की तादाद हर रोज बढ़ने से जांच धीमी पड़ रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ रही है। अग्रोहा में जींद, हिसार, फतेहाबाद, सिरसा की जांच हो रही है। जबकि पीजीआई खानपुर कलां में कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व सोनीपत के सैंपलों की जांच की जा रही है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार को पार कर चुका है और अनलॉक-4 के शुरूआती दौर में रिकार्ड मरीज मिल रहे हैं। फिलहाल 12622 केस एक्टिव हैं और 6036 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। प्रदेश में मरने वालों की संख्या भी 740 पर पहुंच गई है। लगातार बढ़ रहे मामलों से रिकवरी रेट में हर रोज इजाफा हो रहा है, जो स्वास्थ्थ विभाग की चिंता बढ़ा रहा है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. पालेराम ने बताया कि गुरुवार को शाम तक 322 लोगों की रिपोर्ट मिली जो नेगेटिव है। पिछले 36 घंटों के दौरान दो लोगों की मौत हो चुकी है। सैंपलिंग के बारे में उन्होंने कहा कि पहले खानपुर पीजीआई ने रोक लगा दी थी, अब अग्रोहा मैडिकल कॉलेज ने रोक लगा दी। जिसके चलते ज्यादा सैंपलिंग संभव नहीं हो पा रही। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in