हरियाणा : कोरोना को हराने में अंबाला अव्वल, तीन जिलों में रिकवरी रेट 95 फीसद के पार
हरियाणा : कोरोना को हराने में अंबाला अव्वल, तीन जिलों में रिकवरी रेट 95 फीसद के पार

हरियाणा : कोरोना को हराने में अंबाला अव्वल, तीन जिलों में रिकवरी रेट 95 फीसद के पार

1201 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1.51 लाख पर चंडीगढ़, 19 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा में कोरोना बैकफुट पर आ गया है। महज 6 जिलों को छोड़कर 18 जिलों में रिकवरी रेट 90 फीसद के पार है। इनमें अंबाला कोरोना को हराने में सबसे अव्वल है, यहां 96.03 फीसद मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि पानीपत में 95.70, करनाल में 95.60 तो फरीदाबाद में 95.18 फीसद मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं, जिससे रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हो रही है तो पॉजिटिव रेट में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में 1201 नए मामले मिले, जिससे संक्रमितों की संख्या एक लाख 51 हजार 234 हो गई है। जबकि 1160 मरीजों ने कोरोना को मात दी, अब तक एक लाख 39 हजार 511 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में अब महज 10 हजार 75 केस ही एक्टिव हैं। वहीं गुरुग्राम, पानीपत, हिसार, पंचकूला, भिवानी, फतेहाबाद, सिरसा व चरखी-दादरी में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा। सोमवार को 22 जिलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 228, फरीदाबाद में 153, रेवाड़ी में 132 व हिसार में 118 तो सबसे कम पानीपत में 10 तथा चरखी-दादरी में 6 संक्रमित मिले। इसके साथ ही पलवल में 94.93 फीसद, नूंह में 94.85, सोनीपत में 94.71 व पंचकूला में 94.18 तो जींद, फतेहाबाद, सिरसा, हिसार व रोहतक में 85 फीसद से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। केवल मात्र चरखी-दादरी में 75.06 फीसद ही मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 2387906 पर पहुंच गया है, जिसमें 2231220 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 5452 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 6.35 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 92.25 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 43 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 94 हजार 197 पर पहुंच गया है। कोरोना से 1648 (पुरुष 1146 व महिला 502) मौतों से मृत्युदर 1.09 फीसद पर पहुंच गई है। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in