हरियाणा : 15 दिन में पॉजिटिव रेट 2.14 फीसद तो मृत्युदर में 0.21 फीसद का इजाफा
हरियाणा : 15 दिन में पॉजिटिव रेट 2.14 फीसद तो मृत्युदर में 0.21 फीसद का इजाफा

हरियाणा : 15 दिन में पॉजिटिव रेट 2.14 फीसद तो मृत्युदर में 0.21 फीसद का इजाफा

- राज्य में 220 नए मामलों से 6969 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, 12 ठीक होकर घर लौटे वेदपाल चंडीगढ़, 14 जून (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों से पॉजिटिव रेट व मृत्युदर में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले 15 दिनों में पॉजिटिव रेट में 2.14 फीसद की बढ़ोतरी हुई है तो मृत्युदर में भी 0.21 फीसद बढ़ी है। इस अवधि के दौरान करीब 4800 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि मृत्युदर बढ़ने का कारण कोरोना से 78 जिंदगियों की सांसें थमना है। चिंता की बात यह भी है कि 49 की हालत नाजुक बनी हुई है। इनमें 35 की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 14 वेंटीलटर पर जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। रविवार को 220 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 6969 पर पहुंच गया। राहत की बात यह है कि 12 मरीज ठीक घर भी गए। अब कोरोना को मात देने वालों की संख्या 2815 पर पहुंच गई है। 8 जिलों में 220 मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 125, गुरुग्राम में 65, पलवल में 11, भिवानी में 7, झज्जर व यमुनानगर में 4-4 तथा सिरसा व जींद में 2-2 संक्रमित मिले जबकि अंबाला में 5, झज्जर में 4 और यमुनानगर में 3 मरीज ठीक होकर घर लौटे। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 173758 पर पहुंच गया है, जिसमें 161133 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5656 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 4.15 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 40.39 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 9 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 6854 पर पहुंच गया है। कोरोना से 78 मौतों से मृत्युदर 1.12 फीसद पर पहुंच गई है। यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति: फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, इटली के नागरिकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 6969 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 3190, फरीदाबाद में 1211, सोनीपत में 536, रोहतक में 287, पलवल में 196, झज्जर में 130, अंबाला में 168, करनाल में 128, नारनौल में 120, नूंह में 111, हिसार में 117, पानीपत में 93, भिवानी में 107, जींद में 71, रेवाड़ी में 76, सिरसा में 70, कुरुक्षेत्र में 66, फतेहाबाद में 60, कैथल में 57, पंचकूला में 48, चरखी-दादरी में 47 तथा यमुनानगर में 41 संक्रमित मिले हैं। वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 2815 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 1161, फरीदाबाद में 348, सोनीपत में 263, झज्जर में 104, रोहतक में 128, नूंह में 97, पानीपत में 61, पलवल में 79, अंबाला में 70, हिसार में 65, करनाल में 47, नारनौल में 85, पंचकूला व जींद में 26-26, कुरुक्षेत्र में 46, भिवानी में 50, सिरसा में 42, कैथल में 30, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 20, फतेहाबाद में 29 तथा चरखी-दादरी में 7 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in