हमीरपुर : स्वयं सहायता समूह की महिलायें अब वसूलेगी पावर कारपोरेशन की बकायेदारी
हमीरपुर : स्वयं सहायता समूह की महिलायें अब वसूलेगी पावर कारपोरेशन की बकायेदारी

हमीरपुर : स्वयं सहायता समूह की महिलायें अब वसूलेगी पावर कारपोरेशन की बकायेदारी

- बकायेदारी जमा कराने पर महिलाओं को मिलेगी प्रोत्साहन राशि - महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुधारने को शासन ने शुरू की अनूठी पहल हमीरपुर, 03 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद के ग्रामीण इलाकों में स्वयं सहायता समूहों की महिलायें अब पावर कारपोरेशन की बकायेदारी की वसूली में हाथ बटायेगी। इसके लिये शासन स्तर पर पावर कारपोरेशन और स्वयं सहायता समूहों के बीच करार हो गया है। यहां तीन विकास खंड क्षेत्रों के गांवों में चल रहे महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की 48 महिलायें चयनित कर उन्हें बकायेदारों से बिल जमा कराये जाने और हैंड मशीन से बिल जारी करने सम्बन्धी प्रशिक्षण दिये जाने की कार्यवाही भी शुरू हो गयी है। पावर कारपोरेशन हमीरपुर के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार ने गुरुवार को दोपहर बताया कि प्रदेश सरकार ने गांवों में चल रहे स्वयं सहायता समूहों की 48 महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिये कई कार्यक्रम चलाये है जिनमें महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों से अब पावर कारपोरेशन के बकायेदारों से बिलों की वसूली कराने के लिये राष्ट्रीय ग्रामीण आजीवन मिशन के साथ अनुबंध किया गया है। जनपद के मौदहा, सुमेरपुर और कुरारा क्षेत्र के गांवों में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह चल रहे है। इनमें स्वयं सहायता समूह को, गांवों में बकायेदारों को बिल देने और उनसे बिलों का भुगतान एकत्र करने के लिये प्रशिक्षण दिया गया है। महिलाओं को इस कार्य के लिये प्रोत्साहन राशि भी दी जायेगी। कुरारा कस्बे में आज कैम्प लगाकर महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की 12 को प्रशिक्षण देकर बताया गया है कि वह कैसे बकायेदारों को बिल जारी करेगी और गांवों में बकायेदारों से कैसे बिलों का भुगतान करेगी। बताया कि शुरुआत में हमीरपुर डिवीजन के आधीन मौदहा, सुमेरपुर, हमीरपुर व कुरारा क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से बिलों की वसूली कराने का कार्य कराया जायेगा। इसके बाद राठ डिवीजन में आने वाले सरीला, राठ, गोहांड व अन्य ग्रामीण इलाकों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को चयनित कर उन्हें इस कार्य के लिये प्रशिक्षण दिया जायेगा। बताया कि भविष्य में सहकारी समितियों के साथ भी इस पहल को चलाने के लिये फैसला किया जा सकता है। बता दे कि हमीरपुर डिवीजन के तहत करीब तीन सौ करोड़ रुपये पावर कारपोरेशन की बकायेदारी बकायेदार दबायें बैठे है। दो हजार रुपये से अधिक बकायेदारी वसूलने पर मिलेगा एक फीसद प्रोत्साहन राशि पावर कारपोरेशन के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि गांवों में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को थर्मल प्रिन्टर मशीन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मशीन से महिलायें गांव में बकायेदारों को बिल देकर उनसे बिलों का भुगतान एकत्र करेगी। दो हजार रुपये के बिल की वसूली पावर कारपोरेशन में जमा करने पर महिलाओं को बीस रुपये की प्रोत्साहन राशि मिलेगी वहीं दो हजार से अधिक बिलों के भुगतान कराने पर एक फीसद प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलायें इस कार्य से आर्थिक रूप से मजबूत होगी। आठ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को मिली थर्मल प्रिन्टर मशीन अधीक्षण अभियंता ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की 48 महिलाओं में बीस महिलाओं को बकायेदार उपभोक्ताओं से बकायेदारी वसूलने के लिये प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इनमें आठ स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को थर्मल प्रिन्टर मशीन भी उपलब्ध करायी गयी है। इन महिलाओं को मशीन से बिल निकालने और बकायेदारी का भुगतान कराये जाने सम्बन्धी विस्तार से जानकारी दे दी गयी है। इन समूहों की महिलाओं को पावर कारपोरेशन से परिचय पत्र (आईडी) भी जारी की जायेगी। चयनित की गई समूहों की 41 महिलायें एक्टिव है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/मोहित-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in