हमीरपुर में बेतवा नदी की उफान में चरवाहा बहा, सर्च ऑपरेशन शुरू
हमीरपुर में बेतवा नदी की उफान में चरवाहा बहा, सर्च ऑपरेशन शुरू

हमीरपुर में बेतवा नदी की उफान में चरवाहा बहा, सर्च ऑपरेशन शुरू

- बांध से छोड़े गये पानी से बेतवा नदी का अचानक बढ़ा जलस्तर - बाढ़ के पानी में टापू में फंसे एक और चरवाहे को बचाया हमीरपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। जनपद के सरीला तहसील क्षेत्र के इछौरा गांव के पास बेतवा नदी के बीच बने टापू पर भैंस चरा रहा एक चरवाहा युवक शुक्रवार को बाढ़ के पानी में बह गया। पांच घंटे बाद भी उसका कोई पता नहीं चल सका जबकि उसके एक साथ चरवाहे को टापू से कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया है। घटना की सूचना पाते ही एसडीएम और सीओ मौके पर पहुंच गये है। पानी में बहे चरवाहे युवक की खोजबीन के लिये गोताखोरों को नदी में उतारा गया है। चिकासी थानाक्षेत्र के इछौरा बेंदा गांव के पास बेतवा नदी के बीचों बीच मझेटा नाम का एक बड़ा टापू है। ग्रामीणों के मुताबिक यहां चार गांवों की जमीन है। इछौरा गांव निवासी अन्तू (25) पुत्र शिवनारायन व उसका साथी मुन्ना (30) पुत्र अर्जुन पाल शुक्रवार को दोपहर दोनों टापू में अपनी भैंसें चरा रहे थे। इसी बीच बांधों से छोड़े पानी बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ने लगा। इस पर दोनों युवक घबरा गए और वहां से निकलने की कोशिश करने लगे। जिस पर अन्तू जलधारा में पहुंचने से वह बह गया। साथी को बहता देख मुन्ना वापस टीले में पहुंच गया। उसके चीखने चिल्लाने के बाद नदी किनारे जानवर चरा रहे लोगों को इसकी जानकारी हुई। ग्रामीणों ने मुन्ना को नाव से किसी तरह सकुशल निकाल लिया। जबकि अन्तू का कोई सुराग नहीं लगा। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम जुबेर वेग व सीओ मानिकचंद्र मिश्रा जरिया व चिकासी थाना पुलिस के साथ घटना स्थल पहुंचे। एसडीएम ने बताया कि जल स्तर बढ़ने से अन्तू पानी में बह गया है। गोताखोरों से उसकी तलाश की जा रही है। अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा है। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in