सड़क दुर्घटना में हिन्दुस्थान समाचार के दो कर्मचारियों की मौत
सड़क दुर्घटना में हिन्दुस्थान समाचार के दो कर्मचारियों की मौत

सड़क दुर्घटना में हिन्दुस्थान समाचार के दो कर्मचारियों की मौत

- एक्सप्रेस-वे पर कैंटर और बस की भिड़ंत में अब तक पांच की मौत, नौ घायल मथुरा, 12 अगस्त (हि.स.)। यमुनापार थाना क्षेत्रान्तर्गत यमुना एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 105 पर खड़ी लग्जरी बस में बुधवार की सुबह सात बजे एक अनियंत्रित कैंटर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के दो कर्मचारियों समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 10 मजदूर घायल हुए हैं। बिहार के कटिहार जनपद की एक बस (आरजे-18 पीबी 1337) दिल्ली जा रही थी। यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन 105 के समीप डीजल खत्म होने पर बस सड़क किनारे खड़ी कर दी गई। इस बीच आगरा की ओर से आ रहा आयशर कैंटर (एचआर 69डी 6931) सीधे उसमें जा घुसा। कैंटर में सवार हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के कर्मचारी 25 वर्षीय विजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 22 वर्षीय राहुल पुत्र अमृतलाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। तबियत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी के कर्मचारी राहुल और एक अन्य को आगरा रेफर कर दिया जहां राहुल ने दम तोड़ दिया। डीजल खत्म होने से खड़ी बस के यात्री उतरकर बस के पीछे ही खड़े थे जो अचानक तेज गति से आये कैंटर की चपेट में आ गए जिन्हें बचने का मौका ही नहीं मिला। बस के पीछे खड़े तीन मजदूर बिहार के कटिहार निवासी मोहम्मद रमजानी, मोहम्मद शमसेर और गोपाल भी कैंटर की चपेट में आ गए जिससे इनकी भी मौके पर मौत हो गई। बस के पीछे खड़े 8 बस यात्री भी चपेट में आकर घायल हो गए।दुर्घटना में कैंटर ड्राइवर 32 वर्षीय नरेन्द्र पुत्र ताराचंद भी घायल हुआ। सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी उदय शंकर ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। अभी भी 8 घायलों का उपचार जिला अस्पताल में और एक घायल का आगरा में उपचार चल रहा है। प्रतापगढ़ जिले के किलाहनापुर मलाका रजाक पुर निवासी समाचार एजेंसी में कार्यरत राहुल 2 जून को अपने गांव गया था। इसके बाद इसी गांव का निवासी विजय कुमार भी 5 जुलाई को अपने गांव चला गया था। दोनों लोग लाकडाउन के बाद से अपने गांव नहीं गए थे, इसलिए छुट्टी मनाने के बाद वापस ड्यूटी पर नोएडा लौट रहे थे। बीती रात बस का साधन न मिलने पर दोनों एक साथ आयशर कैंटर (एचआर 69डी 6931) में सवार हुए थे। सड़क दुर्घटना में मौके पर ही विजय की मौत हुई और घायल हुए राहुल ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस तरह एक ही गांव के निवासी और एक ही संस्थान हिन्दुस्थान समाचार न्यूज एजेंसी में कार्यरत दोनों साथी एक साथ चले गए। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in