सैन्य सम्मान के साथ शहीद आशुतोष को दी गयी अंतिम विदाई
सैन्य सम्मान के साथ शहीद आशुतोष को दी गयी अंतिम विदाई

सैन्य सम्मान के साथ शहीद आशुतोष को दी गयी अंतिम विदाई

मधेपुरा,11 नवम्बर (हि.स.) कश्मीर के कुपवाड़ा के माछिल घाटी में दुश्मनों से लोहा लेते हुए शहीद हुए कैप्टन आशुतोष का पूरे सैन्य सम्मान के साथ आज उनके पैत्रिक गांव घैलाढ के जागीर टोला में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इससे पहले स्थानीय सांसद दिनेश चन्द्र यादव, विधायक चंद्रशेखर यादव, जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र कुमार, उप समाहर्ता उपेन्द्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अजय नारायण यादव आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। पिता ने दी मुखाग्नि: शहीद आशुतोष को उनके पिता रविन्द्र भारती ने मुखाग्नि दी। इससे पहले सैन्य बैंड वादन और हवाई फायरिंग कर उन्हें सैन्य सलामी दी गई। उसके बाद भारत माता की जय, 'शहीद आशुतोष अमर रहे' के नारे से पूरा आसमान गूंज उठा। इस मौके पर हजारों की भीड़ मौजूद रही और सभी की आंखें नम थीं। सांसद दिनेश चन्द्र यादव ने कहा कि देश की रक्षा करते हुए आशुतोष शहीद हो गये है। उनकी शहादत हमेशा याद रखी जायेगी। वहीं विधायक प्रो चंद्रशेखर यादव ने सरकार से शहीद के परिवार को पांच करोड़ के मुआवजे की मांग करते हुए कहा कि आशुतोष के परिवार के जीवन यापन हेतु भी सरकार बेहतर व्यवस्था करे। गम में हूँ लेकिन खुशी भी कम नहीं: शहीद आशुतोष के पिता रविन्द्र भारती ने कहा कि इकलौते पुत्र को हमने भले खो दिया लेकिन ख़ुशी है कि मेरा बेटा भारत मां की रक्षा करते हुए देश के लिए शहीद हुआ है। उसका जन्म ही हुआ था देश सेवा के लिए, क्योकि लाख मना करने के बावजूद उसने सेना ही ज्वाइन की थी। भारत माता ने उन्हें आंचल में जगह दे दी, यह सभी को नसीब नहीं होता। मेरा बेटा शहीद होकर भी हमे गर्ववान्वित कर गया। हिन्दुस्थान समाचार/प्रशांत कुमार/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in