सुशांत सिंह राजपूत के मामले में संवेदनशीलता दिखाएं शिवसेना नेता: संजय निरुपम
सुशांत सिंह राजपूत के मामले में संवेदनशीलता दिखाएं शिवसेना नेता: संजय निरुपम

सुशांत सिंह राजपूत के मामले में संवेदनशीलता दिखाएं शिवसेना नेता: संजय निरुपम

मुंबई, 10 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के नेता संजय निरुपम ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में शिवसेना नेताओं को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए। निरुपम ने कहा कि हर परिवार की एक कहानी रहती है, शिवसेना नेताओं की परिवार की भी कहानी है। संजय निरुपम ने कहा कि सुशांत सिंह एक अच्छे कलाकार थे। उनकी मौत का पता लगाया जा रहा है। इस दौरान शिवसेना नेताओं को किसी भी कीमत पर उनके परिवार के बारे में अपमानजनक बात नहीं करनी चाहिए। संजय निरुपम ने कहा कि शिवसेना नेताओं के परिवार में बहुत सारी कहानी है। उन्होंने संकेत दिया है कि अगर शिवसेना नेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के बारे में अपमानजनक बात करेंगे तो शिवसेना नेताओं के परिवार का भी कच्चा चिठ्ठा सार्वजनिक किया जाएगा। संजय निरुपम ने किसी भी शिवसेना नेता का नाम नहीं लिया है। उल्लेखनीय है कि शिवसेना प्रवक्ता संजय राऊत ने रविवार को पत्रकारों को बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत की उनके परिवार में अनबन चल रही थी। इसी वजह से सुशांत से उनके पिता ने बहुत दिनों से बात नहीं की थी। यहां तक सुशांत की मौत के 40- 50 दिन बाद सुशांत के पिता ने किसी वाह्य शक्ति के कहने पर पटना में शिकायत दर्ज करवाया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in