सीसीआई ने शुरू की कपास खरीद, पहली खरीद हरियाणा में
सीसीआई ने शुरू की कपास खरीद, पहली खरीद हरियाणा में

सीसीआई ने शुरू की कपास खरीद, पहली खरीद हरियाणा में

चंडीगढ़, 03 अक्टूबर (हि.स.)। कपड़ा मंत्रालय के उपक्रम भारतीय कपास निगम लिमिटेड (सीसीआई) उत्तरी क्षेत्रीय राज्यों के पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की करीब 68 मंडियों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कपास की खरीद करेगी। भारतीय कपास निगम लिमिटेड सीसीआई के चीफ महाप्रबंधक मार्केटिंग एसके पाणिग्रही ने बताया कि इनमें पंजाब की 21 मंडियां, हरियाणा 17 मंडियां और राजस्थान की 30 मंडियां शामिल हैं। जाने-माने रुई कारोबारी व दीनदयाल पुरूषोत्तम लाल लिमिटेड सिरसा के एमडी पंकज शारदा ने बताया कि आज सीसीआई ने हरियाणा में नई कपास की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू कर दी है। सीसीआई ने आज सिरसा व डबावाली में खरीद शुरू की। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सीसीआई सभी 17 केंद्रों (मंडियों) पर खरीद शुरू कर देंगी। उन्होंने कहा कि भारतीय कपास निगम लिमिटेड ने 27.5-28 एमएम कपास का भाव 5496 -5725 और 26.5-27 एमएम कपास का भाव 5439-5665 प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। सीसीआई ने कपास की नमी की कुछ शर्त रखी है। हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र जग्गा/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in