सीमा तनाव के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने की अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बैठक
सीमा तनाव के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने की अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बैठक

सीमा तनाव के बीच विदेश मंत्री जयशंकर ने की अपने चीनी समकक्ष वांग यी के साथ बैठक

नई दिल्ली, 11 सितम्बर (हि.स.)। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से लद्दाख में जारी गतिरोध पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर आमने सामने बैठकर करीब 2 घंटे बातचीत की। इस बैठक के बारे में खबर लिखे जाने तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि जयशंकर ने वांग से स्पष्ट कहा कि सीमा पर शान्ति बनाए रखना वर्तमान समय में बेहद जरूरी है। जयशंकर ने बैठक के दौरान एक बार फिर दोहराया कि चीन को सीमा विवाद को सुलझाने के लिए यथास्थिति को बहाल करना होगा। इसके लिए उसे मार्च में उसकी ओर से किए गए अतिक्रमण से पहले की स्थिति में लौटना होगा। माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य लगातार वार्ता प्रक्रिया को जारी रखना है ताकि सीमा विवाद कोई बड़ा रूप ना ले ले। इससे पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव और चीनी विदेश मंत्री वांग यी के साथ त्रिपक्षीय वार्ता भी की थी। इसमें जारी संयुक्त वक्तव्य में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने की बात कही गई थी जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति और स्थिरता कायम रह सके। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in