सीबीआई ने एसएचओ सहित 8 पुलिसकर्मियों को व्यापारी पिता-पुत्र की हत्या का बताया आरोपित
सीबीआई ने एसएचओ सहित 8 पुलिसकर्मियों को व्यापारी पिता-पुत्र की हत्या का बताया आरोपित

सीबीआई ने एसएचओ सहित 8 पुलिसकर्मियों को व्यापारी पिता-पुत्र की हत्या का बताया आरोपित

तमिलनाडु : पुलिस हिरासत में हुई पिता-पुत्र व्यापारियों की मौत के मामले में सीबीआई ने पेश की चार्जशीट जितेन्द्र बच्चन नई दिल्ली, 26 सितम्बर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तमिलनाडु के तुथुकुडी (तूतीकोरिन) जिले में हुई पुलिस की यातना से व्यापारी पिता-पुत्र की मौत के मामले में आज मदुरै की अदालत में चार्जशीट पेश कर दी। इस मामले में सीबीआई ने सथनकुलम थाना के एसएचओ, एक एसआई, दो हेड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबलों को आरोपित बनाया है। एक अन्य आरोपी की जांच के दौरान मौत हो गयी थी। सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने शनिवार को 'हिन्दुस्थान समाचार' को बताया कि आरोपितों में एसएचओ बालाकृष्णन, एसआई रघुगणेश, एसआई एस मुरुगन, हेड कांस्टेबल समदुरई, मुथुराज, कांस्टेबल चेल्लादुरई, थॉमस फ्रांसिस और वीलुमुथु शामिल हैं। इन सभी के खिलाफ तमिलनाडु सरकार के अनुरोध पर सीबीआई ने 7 जुलाई 2020 को दो मामले दर्ज किए थे। आरोप है कि पुलिस ने तुथुकुडी के सथनकुलम कस्बे के व्यापारी 59 वर्षीय पी. जयराज और उनके 31 वर्षीय बेटे बेनिक्स को 19 जून को लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन कर तय समय से अधिक वक्त तक अपनी मोबाइल की दुकान खोलने के आरोप में गिरफ्तार किया था। सीबीआई के अनुसार पुलिस ने आरोपित पिता-पुत्र पी. जयराज और बेनिक्स को सथानकुलम पुलिस स्टेशन में कथित तौर पर प्रताड़ित किया। अधिक यातना देने से दोनों की हालत खराब हो गई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां 22 जून को जयराज और 23 जून की मध्यरात्रि उसके बेटे बेनिक्स की मौत हो गई। जयराज और बेनिक्स के परिजनों ने पुलिस हिरासत में बर्बरता करने का आरोप लगाया। जयराज की पत्नी सेल्वारानी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन जांच में ढिलाई बरती गई। पीड़ित परिजन मद्रास हाईकोर्ट की मदुरै पीठ पहुंचे। हाईकोर्ट के निर्देश पर 29 जून को यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया। सीबीआई प्रवक्ता गौड़ ने बताया कि बीती 01 जुलाई, 2020 को सीबीआई ने सभी पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ हत्या और हिरासत में हुई मौत के दो मामले अलग-अलग अपराध संख्या 649 और 650 दर्ज कर जांच शुरू की। एक निरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में इन दोनों मामले के अन्य आरोपी भी पकड़ गए। एक सब इंस्पेक्टर की जांच के दौरान मौत हो गई। शेष आरोपित इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in