सीएम और केंद्रीय मंत्री ने की कुशीनगर एयरपोर्ट की समीक्षा, उड़ान पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश
सीएम और केंद्रीय मंत्री ने की कुशीनगर एयरपोर्ट की समीक्षा, उड़ान पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश

सीएम और केंद्रीय मंत्री ने की कुशीनगर एयरपोर्ट की समीक्षा, उड़ान पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश

कुशीनगर, 06 सितम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता की परियोजना कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के कार्यों में और गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने रविवार को कुशीनगर पहुंचे। मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। एयरपोर्ट अथॉरटी आफ इंडिया, जिला प्रशासन, लोनिवि, विद्युत, पुलिस के उच्चाधिकारियों को मानक के अनुरूप श्रीलंका की अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट आने के पूर्व जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। राजकीय विमान से एयरपोर्ट पहुंचे माननीयों का दरबार एटीसी बिल्डिंग की ग्राउंड फ्लोर पर सजा। बैठक में राज्य के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, नागरिक उड्डयन मंत्री नन्दगोपाल नंदी, सांसद विजय दुबे, विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी भी मौजूद रहे। बिंदुवार एक एक कार्यों की समीक्षा की गई। एटीसी, न्यू टर्मिनल बिल्डिंग, एयरपोर्ट टू फोरलेन सड़क, एप्रन टू पुरानी एटीसी बिल्डिंग की इनडोर सड़क, कसाडा चौक टू पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग सड़क, विद्युत कार्य, अतिरिक्त्त जमीनों के अधिग्रहण आदि प्रमुख कार्यों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को इन कार्यों के जल्द निष्पादन के निर्देश दिए हैं। इसके पूर्व एयरपोर्ट पहुंचने पर आयुक्त जयंत नार्लीकर, जिलाधिकारी भूपेश एस चौधरी, एसपी विनोद कुमार मिश्र, सीडीओ अन्नपूर्णा गर्ग, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोहरा ने सीएम व केंद्रीय मंत्री को बुके भेंट कर स्वागत किया। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/राजेश/रामानुज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in