सीएम उद्धव ठाकरे को अब लोकहित के निर्णय लेने चाहिए: प्रकाश आंबेडकर
सीएम उद्धव ठाकरे को अब लोकहित के निर्णय लेने चाहिए: प्रकाश आंबेडकर

सीएम उद्धव ठाकरे को अब लोकहित के निर्णय लेने चाहिए: प्रकाश आंबेडकर

मुंबई, 06 अगस्त (हि.स.)। वंचित बहुजन विकास आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अब लोकहित के निर्णय लेने चाहिए। मुख्यमंत्री को तत्काल लॉकडाउन खत्म कर आम जनजीवन सुनियोजित तरीके से शुरु करने चाहिए। प्रकाश आंबेडकर ने गुरुवार को पुणे में पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री सिर्फ कोरोना -कोरोना करते घर में बैठे हैं। राज्य में 80 फीसदी से ज्यादा नागरिकों के शरीर में एंटी बाडी तैयार हो चुकी है। अब मुख्यमंत्री किस चीज की प्रतीक्षा कर रहे हैं। राज्य की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है, सिर्फ कोरोना -कोरोना करने से आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं आने वाला है। आंबेडकर ने कहा कि इस समय राज्य का कामकाज अधिकारी चला रहे हैं। यह सब किसी भी मुख्यमंत्री के लिए शोभनीय नहीं कहा जा सकता है। आंबडेकर ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने 10 अगस्त तक सूबे में सब कुछ शुरु नहीं करते हैं तो जनता को खुद ब खुद सडक़ों पर उतरना पड़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in