सीआईएससीई ने 10वीं-12वीं की रद्द परीक्षाओं के लिए जारी की मूल्यांकन योजना

 सीआईएससीई ने 10वीं-12वीं की रद्द परीक्षाओं के लिए जारी की मूल्यांकन योजना
सीआईएससीई ने 10वीं-12वीं की रद्द परीक्षाओं के लिए जारी की मूल्यांकन योजना

नई दिल्ली, 03 जुलाई (हि.स.)। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) ने शुक्रवार को 10वीं और 12वीं कक्षा की रद्द परीक्षाओं के के लिए मूल्यांकन योजना जारी कर दी। विद्यार्थियों को शीर्ष (बेस्ट) तीन विषयों के औसत अंकों के आधार पर शेष विषयों में भी अंक दिए जाएंगे। परिषद ने कोरोना के मद्देनजर एक से 14 जुलाई को निर्धारित 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। परिषद ने 26 जून को सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि वह एक सप्ताह के भीतर मूल्यांकन योजना को सार्वजनिक कर देगा। परिषद द्वारा आज जारी मूल्यांकन योजना के अनुसार, 10वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाओं में छात्रों के बेस्ट ऑफ 3 विषय के औसत अंक देखे जाएंगे। इसके अलावा विषय का आंतरिक मूल्यांकन (सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट) और सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट का प्रतिशत भी मूल्यांकन में शामिल होगा। वहीं 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड परीक्षाओं में भी छात्रों के बेस्ट ऑफ 3 विषय के औसत अंक देखे जाएंगे। इसके साथ ही विषय का प्रोजेक्ट वर्क और प्रैक्टिकल भी शामिल होगा। इसके अलावा विषय का आंतरिक मूल्यांकन (सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट) और सब्जेक्ट इंटरनल असेसमेंट का प्रतिशत भी मूल्यांकन में शामिल होगा। परिषद के मुताबिक आंतरिक मूल्यांकन छात्रों की कुशलता को मापता है, जबकि बेस्ट तीन विषयों में औसत अंक उनकी सामान्य शैक्षणिक क्षमता का एक आकलन है। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in