सिख सुरक्षाकर्मी से बदसलूकी का मामला : कोलकाता पहुंचा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल
सिख सुरक्षाकर्मी से बदसलूकी का मामला : कोलकाता पहुंचा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल

सिख सुरक्षाकर्मी से बदसलूकी का मामला : कोलकाता पहुंचा दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी का प्रतिनिधिमंडल

दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रतिनिधिमंडल जेल में बंद सुरक्षाकर्मी से की मुलाकात राज्यपाल धनखड़ से मुलाकात कर सुरक्षाकर्मी की रिहाई की मांग करेगा प्रतिनिधिमंडल कोलकाता, 11 अक्टूबर (हि.स.)। गत 08 अक्टूबर को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के सचिवालय घेराव के दौरान एक भाजपा नेता की सुरक्षा में तैनात सिख सुरक्षा कर्मी के साथ राज्य पुलिस की बर्बरता का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले को लेकर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कोलकाता पहुंचा और जेल में बंद सुरक्षाकर्मी से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेगा। कोलकाता पुलिस की एक सिख सुरक्षाकर्मी से बर्रबरता को लेकर सिख लोगों में आक्रोश है। रविवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के नेतृत्व में रविवार को 12.30 कोलकाता पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल सीधे हावड़ा जेल गया और वहां बंद सिख सुरक्षाकर्मी बलविंदर सिंह से मुलाकात की है। सिरसा ने बताया कि वह राज्यपाल जगदीप धनखड़ से भी राजभवन में मुलाकात करेंगे और जल्द से जल्द सुरक्षाकर्मी की रिहाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि सिख सुरक्षाकर्मी के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग करेंगे। सिरसा ने कहा कि हम चाहते हैं कि बलविंदर सिंह को रिहा किया जाए और उन पर हमला करने के लिए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। भाजपा का आरोप है कि 08 अक्टूबर को पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान भाजपा नेता प्रियांशु पांडेय के निजी सुरक्षाकर्मी बलविंदर सिंह के साथ कोलकाता पुलिस ने अभद्रता की थी। पुलिस ने सुरक्षाकर्मी बलविंदर सिंह से 9एमएम की पिस्तौल जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया था। सिख धर्म की भावनाओं को आहत करने वाली बंगाल पुलिस की हरकत की आलोचना हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in