सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन
सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन

सांसदों के निलंबन को लेकर विपक्ष का संसद परिसर में प्रदर्शन

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (हि.स.)। विपक्षी दलों ने आठ सदस्यों को राज्यसभा से निलंबित किए जाने और कृषि संबंधित विधेयकों के विरोध में सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद भवन परिसर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान उनके हाथ में ‘लोकतंत्र की हत्या’ और सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां थीं। विपक्षी सांसदों का कहना था कि यह सरकार विपक्ष की आवाज को बर्दाश्त नहीं कर पा रही है। अगर सदन में कुछ गड़बड़ी हुई तो विपक्ष को उसके खिलाफ आवाज उठाने का भी अधिकार नहीं है। आठ विपक्षी सांसदों के निलंबन को गलत ठहराते हुए प्रदर्शनकारी सांसदों ने कहा कि सदन में जो कुछ हुआ वह उप-सभापति के गलत फैसले और व्यवहार का नतीजा था। पहले तो सदन के नियमों को तोड़ा गया फिर किसानों और आम जनता की समस्याओं पर ध्यान देने के बजाय बहुमत के जोर पर कृषि विधेयक पारित कर दिया जाता है। आखिर विपक्ष की भूमिका क्या है अगर वो सत्ता पक्ष की गलतियों और खामियों पर सवाल न उठाए तो क्या करे। विपक्ष ने जब सवाल किया तो उसके सदस्यों को निलंबित कर चुप कराने का काम किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in