श्रीनगर में तैनात आइटीबीपी के एएसआइ की कोरोना से मौत
श्रीनगर में तैनात आइटीबीपी के एएसआइ की कोरोना से मौत

श्रीनगर में तैनात आइटीबीपी के एएसआइ की कोरोना से मौत

चंडीगढ़, 08 सितम्बर (हि.स.)। श्रीनगर में तैनात आइटीबीपी का एएसआइ कोरोना की जंग में जिंदगी की सांसें हार गया। जवान की मौत की सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र जिले के गांव बहादुरपुरा में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान जवान को कोरोना हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। स्वजनों का कहना है कि 1988 को उनका बेटा भारत तिब्बत सीमा पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। इमानदारी से ड्यूटी करते हुए दिल्ली हैड क्वार्टर से एएसआइ के पद पर 21 बटालियन श्रीनगर में पोस्टिंग हुई थी। 14 अगस्त को वह अपने गांव बहादुरपुरा में आया था। परिवार के साथ कुछ रहने के बाद वह अपनी बटालियन में वापस चला गया था। दो दिन पहले ही उसके परिवार को उसके बीमार होने की बात पता चली थी। जिसके बाद से परिवार भी चिंतित था। सोमवार को उसकी मौत के बारे में पता चला। पहले उसकी मौत का कारण बीमारी बताया। अब उसको कोरोना होने की बात कही जा रही है। जवान के मित्र रंजीत वालिया ने बताया कि मृतक अपने पीछे पत्नी, दो लड़के व तीन लड़कियों को छोड़ गए हैं। सभी बच्चे विवाहित हैं। गांव के सरपंच जसविंद्र सिंह सैनी का कहना है कि गांव में जवान के परिवार का पूरा रसूख है। पूरा गांव आज जवान के परिवार के साथ खड़ा है। देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए उनकी मौत हुई है। वे उन्हें सलाम करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in