शिरडी में ड्रेस कोड का विरोध करने वाली तृप्ति देसाई पुलिस हिरासत में
शिरडी में ड्रेस कोड का विरोध करने वाली तृप्ति देसाई पुलिस हिरासत में

शिरडी में ड्रेस कोड का विरोध करने वाली तृप्ति देसाई पुलिस हिरासत में

मुंबई, 10 दिसम्बर (हि.स.)। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी संस्थान की ओर से जारी ड्रेस कोड का विरोध करने पर भूमाता ब्रिगेड की तृप्ति देसाई को पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है। शिरडी नगर पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोविंद शिंदे ने बताया कि तृप्ति देसाई को शुक्रवार रात 12 बजे तक नगर पंचायत क्षेत्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। तृप्ति देसाई पर की गई कार्रवाई का शिवसेना, ब्राह्मण महासंघ एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि शिरडी संस्थान की ओर से पिछले सप्ताह ड्रेस कोड जारी करते हुए कहा गया कि सिर्फ भारतीय परिधान में भक्तगण; साईंबाबा का दर्शन कर सकते हैं। भारतीय परिधान से इतर पहनने वालों को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नए ड्रेस कोड को लेकर शिरडी संस्थान की ओर से मंदिर के बाहर बैनर लगाया गया है। भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक अध्यक्ष तृप्ति देसाई ने शिरडी संस्थान के इस निर्णय को महिला विरोधी बताया है। उन्होंने शिरडी में मंदिर के बाहर लगे बैनर को तत्काल हटाने की मांग की, लेकिन शिरडी संस्थान इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इसी वजह से गुरुवार को तृप्ति देसाई ने शिरडी में आने की घोषणा की थी। तृप्ति देसाई की इस घोषणा के बाद पुलिस बंदोबस्त बढ़ा दिया गया था। तृप्ति देसाई जैसे ही अहमदनगर के सुपे टोलनाके पर पहुंचीं, उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस तृप्ति को वापस जाने के लिए कह रही है, लेकिन तृप्ति शिरडी साईं संस्थान तक जाने के लिए अड़ी हुई हैं। तृप्ति के अड़ियल रुख से शिरडी में तनाव की स्थिति बन गई है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in