विजयवाड़ा अग्निकांड पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख
विजयवाड़ा अग्निकांड पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

विजयवाड़ा अग्निकांड पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

सुशील बघेल नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा में कोविड-19 के इलाज के लिए होटल में बने अस्पताल में रविवार सुबह आग लगने की घटना पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री सहित तमाम नेताओं ने दुख जताया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर कहा, विजयवाड़ा में कोविड-19 देखभाल केंद्र के बारे में दुखद खबर सुनने के बाद शोक की लहर दौड़ गई, जहां आकस्मिक आग लगने से लोगों की जान चली गई। मेरे विचार और प्रार्थनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने कहा, विजयवाड़ा के कोविड केयर सेंटर में आग लगने से हुई जीवन क्षति से अत्यन्त व्यथित हूं। दुर्घटना में घायल लोगों और परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदनायें। विश्वास करता हूं कि स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग प्रभावित लोगों और उनके परिजनों को बचाव व राहत उपलब्ध करा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, विजयवाड़ा के एक कोविड केंद्र में आग लगने से आहत हूं। मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के साथ मौजूदा स्थिति पर चर्चा की और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि इस घटना से उन्हें काफी दुख हुआ है और इस दुख की घड़ी में उनकी संवेदनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना भी की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा, आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक कोविड केंद्र में आग लगने की अत्यंत दुखद सूचना प्राप्त हुई है। अस्पताल में भर्ती सभी मरीज़ों के सकुशल एवं स्वस्थ होने और असमय काल कवलित हुए सभी जनों की आत्मा की शांति के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं। उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में रविवार को एक होटल में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई। होटल को कोविड-19 फैसिलिटी सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था। यहां 22 मरीज भर्ती थे। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in