विजयवाड़ा अग्निकांड: मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से दिए जाएंगे 2-2 लाख रुपये
विजयवाड़ा अग्निकांड: मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से दिए जाएंगे 2-2 लाख रुपये

विजयवाड़ा अग्निकांड: मृतकों के परिजनों को पीएम राहत कोष से दिए जाएंगे 2-2 लाख रुपये

- विजयवाड़ा हादसे में घायलों को दिए जाएंगे 50 हजार रुपये नई दिल्ली, 09 अगस्त (हि.स.)। विजयवाड़ा के कोविड केयर सेन्टर में रविवार को आग लगने से मारे गए 10 लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से भी दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे। इस हादसे में घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है। इससे पहले आंध्रप्रदेश सरकार ने भी इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। रविवार की सुबह विजयवाड़ा के कोरोना अस्पताल में आग लगने से 10 कोरोना के मरीजों की मौत हो गई है और 40 लोग घायल हो गए जिनका इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in