वकीलों के लोन ईएमआई की मोरेटोरियम अवधि बढ़ाने और ब्याज माफी की मांग वाली याचिका वापस ली
वकीलों के लोन ईएमआई की मोरेटोरियम अवधि बढ़ाने और ब्याज माफी की मांग वाली याचिका वापस ली

वकीलों के लोन ईएमआई की मोरेटोरियम अवधि बढ़ाने और ब्याज माफी की मांग वाली याचिका वापस ली

नई दिल्ली, 08 सितम्बर (हि.स.)। वकीलों के लोन की ईएमआई के मोरेटोरियम की अवधि एक साल के लिए और बढ़ाने और उसका ब्याज माफ करने की मांग करने वाली याचिका दिल्ली हाईकोर्ट से वापस ले ली गई है। जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष शुरुआती दलीलों के बाद याचिकाकर्ता सुनील कुमार तिवारी ने अपनी याचिका वापस ले ली। पिछले 3 सितम्बर को सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस डीएन पटेल की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले को दूसरी बेंच के समक्ष सुनवाई के लिए लिस्ट करने का आदेश दिया था। उसके बाद आज इसे जस्टिस हीमा कोहली की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष लिस्ट किया गया। याचिकाकर्ता की ओर से वकील मुकेश कुमार सिंह ने कहा था कि दिल्ली बार काउंसिल ने अपने यहां पंजीकृत वकीलों को एक बार पांच हजार रुपये की सहायता दी थी लेकिन वो जीवन यापन के लिए पर्याप्त नहीं था। याचिका में कहा गया था कि कोरोना की वजह से केंद्र सरकार ने पिछले मार्च महीने से लॉकडाउन घोषित किया था। उसके बाद से कोर्ट के लगातार बंद होने की वजह से वकीलों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। याचिका में कहा गया था कि अधिकांश वकील मध्यम वर्ग या निम्न मध्यम वर्ग से आते हैं। उन्हें अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कई वकीलों को अपने लोन, क्रेडिट कार्ड और अपने मकान के लिए किराये के रूप में बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। वकील अपने बच्चों की स्कूल की फीस तक समय से नहीं दे पा रहे हैं। याचिका में कहा गया था कि केंद्र सरकार उद्योगों को काफी कम दर पर लोन दे रही है। उनके लोन पर मोरेटोरियम की अवधि 12 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। सरकार मजदूरों को भी भोजन, आश्रय और दूसरी रियायतें देकर मदद कर रही है लेकिन वकीलों और निजी क्षेत्र में काम करनेवाले लोगों को कोई मदद नहीं मिल रही है। याचिकाकर्ता ने खुद होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड ले रखा है लेकिन आज वह इन सबकी ईएमआई देने की स्थिति में नहीं हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ संजय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in