रिया-शोविक अभी जेल में रहेंगे, 6 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
रिया-शोविक अभी जेल में रहेंगे, 6 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

रिया-शोविक अभी जेल में रहेंगे, 6 अक्टूबर तक बढ़ी न्यायिक हिरासत

- रिया और शोविक ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की, कल होगी सुनवाई मुंबई, 22 सितम्बर (हि.स.)। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में मंगलवार को विशेष कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती व उसके भाई शोविक चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत 6 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने इन दोनों को जमानत देने का विरोध किया और न्यायिक हिरासत की मांग कोर्ट में की थी। इसलिए दोनों को अगले महीने की 6 तारीख तक जेल में ही रहना होगा। इन दोनों के वकील ने आज हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। इस पर हाईकोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगा। सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में ड्रग कनेक्शन की छानबीन के बाद एनसीबी ने पहले शोविक को और 8 सितंबर को रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया था। विशेेष कोर्ट ने रिया-शोविक को 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। आज रिया व शोविक की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद फिर से एनसीबी ने दोनों की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। इस मामले में विशेष कोर्ट से रिया-शोविक को जमानत न मिलने पर इनके वकील सतीश मानेशिंदे ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी जिसे सेशन कोर्ट ने खारिज कर दिया। इसके बाद वकील सतीश मानेशिंदे ने मंगलवार को हाईकोर्ट में रिया व शोविक की जमानत याचिका दायर की है। बुधवार को इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट में होने वाली है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in