राहत : रिकवरी रेट फिर पहुंचा 75 फीसद के पार, मृत्युदर में 0.2 फीसद गिरावट
राहत : रिकवरी रेट फिर पहुंचा 75 फीसद के पार, मृत्युदर में 0.2 फीसद गिरावट

राहत : रिकवरी रेट फिर पहुंचा 75 फीसद के पार, मृत्युदर में 0.2 फीसद गिरावट

589 मरीज कोरोना को मात देकर लौटे घर, 4 की मौत 658 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 21240 पर चंडीगढ़, 12 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना को मात देकर मरीजों के घर लौटने से रिकवरी रेट में इजाफा हो रहा है। जबकि मृत्यदुर में 0.2 फीसद की गिरावट आई है तो रिकवरी रेट 75 फीसद के पार पहुंच गया है। निरंतर ठीक हो रहे मरीजों से सरकार भी चिंता कम हो रही है, लेकिन संक्रमितों की लगातार बढ़ रही संख्या स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ा रही है। पिछले 24 घंटों में 589 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे तो 4 जिंदगियों की सांसें थम गई। जबकि 658 नए संक्रमित मिलने से एक्टिव केसों की संख्या 4956 हो गई। 19 जिलों में 658 नए मामलों से संक्रमितों की संख्या 21240 पर पहुंच गई है। इसमें से 15983 मरीज ठीक होकर घर लौटे चुके हैं। यही नहीं 71 मरीजों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इनमें 60 मरीजों की सांसें आक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो तो 11 वेंटीलेटर पर जिंदगी जंग लड़ रहे हैं। नए मामलों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 222, गुरुग्राम में 112, सोनीपत में 101, पलवल में 35, रोहतक में 26, करनाल में 25, हिसार में 24, झज्जर में 22, पानीपत में 19, नूंह में 16, भिवानी व अंबाला में 12-12, कुरुक्षेत्र व कैथल में 8-8, सिरसा में 6, फतेहाबाद में 4, पंचकूला व यमुनानगर में 3-3 संक्रमित मिले। इसके साथ ही फरीदाबाद में 142, गुरुग्राम में 120, सोनीपत में 75, करनाल में 63, रोहतक में 50, पलवल में 31, अंबाला में 21, भिवानी व पलवल में 12-12, पानीपत में 11, कुरुक्षेत्र में 8, जींद में 7, सिरसा व यमुनानगर में 4-4, पंचकूला में 3 तथा फतेहाबाद व झज्जर में 2 मरीज ठीक होकर घर लौटे। वहीं सोनीपत में 2, गुरुग्राम व नूंह में 1-1 मरीज ने दम तोड़ा। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 372621 पर पहुंच गया है, जिसमें 345903 की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जबकि 5478 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 5.79 फीसद पर पहुंच गया है। रिकवरी रेट 75.25 फीसद है जबकि मामलों के दोगुने होने की अवधि 21 दिन पर पहुंच गई है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 14699 पर पहुंच गया है। कोरोना से 301 मौतों से मृत्युदर 1.42 फीसद पर पहुंच गई है। अब तक 301 मरीजों की कोरोना से मौत प्रदेश में अभी तक 301 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 221 पुरूष और 80 महिला शामिल हैं। अभी तक गुरुग्राम में 105, फरीदाबाद में 101, सोनीपत में 24, रोहतक में 13, करनाल में 8, पानीपत व हिसार में 7, अंबाला में 6, रेवाड़ी में 5, पलवल, भिवानी, झज्जर व जींद में 4-4, नूंह में 3 तथा फतेहाबाद, सिरसा, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है। हिन्दुस्थान समाचार/वेदपाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in