राष्ट्रप्रेम की भावना के सामने बौने पड़ रहे विकास कार्य: राकेश गोस्वामी
राष्ट्रप्रेम की भावना के सामने बौने पड़ रहे विकास कार्य: राकेश गोस्वामी

राष्ट्रप्रेम की भावना के सामने बौने पड़ रहे विकास कार्य: राकेश गोस्वामी

प्रत्याशी और स्थानीय मुद्दों से उठकर युवा भाजपा का सहयोग करने को उत्साहित महोबा, 18 सितम्बर(हि.स.)। उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार साढ़े तीन वर्ष पूरा कर चुकी है। प्रदेश सरकार के कार्यकाल में रामराज्य लाने के संकल्प के साथ साढ़े तीन साल पहले विजयी हुए महोबा जिले के सदर विधायक राकेश गोस्वामी अब तक हुए विकास कार्यों को नाकाफी मानते हैं। उनका मानना है कि सोशल मीडिया ने राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत कर दिया है। आने वाले चुनाव में युवा वर्ग प्रत्याशी व स्थानीय मुद्दों से ऊपर उठकर भारतीय जनता पार्टी को वोट देने को आतुर हो रहा है। उन्होंने हिन्दुस्थान समाचार की मुहिम प्रदेश सरकार के साढ़े तीन साल पूर्ण करने पर साढ़े तीन सवाल के उत्तर बेबाकी से देते हुए पहल की सराहना की। हिन्दुस्थान समाचार के संवाददाता महेन्द्र द्विवेदी के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने दावा किया कि 2022 में योगी जी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनने जा रही है। उन्होंने अपने साढ़े तीन साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि मुख्यालय में राजकीय महिला चिकित्सालय, एक राजकीय इंटर कॉलेज, कबरई में पेयजल योजना का पुनर्गठन सहित 139 सड़कों के निर्माण को वह पर्याप्त नहीं मानते हैं। कहते हैं अभी बहुत कुछ करना बाकी है। स्थानीय स्तर पर बेरोजगारों को रोजगार देने के काम को वह चुनौती मानते हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार मौका मिलने पर कबरई पत्थर उद्योग में रोजगार के नए अवसर निकालकर बेरोजगारी खत्म करने के प्रयासों में जुटेंगे। विधायक राकेश गोस्वामी ने बताया कि किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काफी काम हुआ है। पिछली सरकारों ने अर्जुन सहायक परियोजना के लिए बजट नहीं दिया। पर भाजपा के साढ़े 3 साल के कार्यकाल में परियोजना पूरी होने को है। पनवाड़ी, चरखारी व कबरई विकास खंडों के ज्यादातर तालाब सहायक परियोजना से लबालब किए जा रहे हैं, नहरें चल सकेंगी और रवि की फसल की बुवाई भी हो जाएगी। योगी सरकार की उपलब्धियों पर लड़ा जाएगा आगामी चुनाव विधायक की मानें तो आगामी चुनाव विशुद्ध रूप से योगी सरकार की उपलब्धियों पर होगा। योगी सरकार ने जिस तरह पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बहाते हुए बुन्देलखण्ड के सभी विधानसभा क्षेत्रों को प्रमुखता पर रखा है। यह आगामी चुनाव के लिए महत्वपूर्ण रहेगा। प्रदेश सरकार ने कोरोना जैसी वैश्विक आपदा के दौरान भी विपरीत परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करते हुए अपने नागरिकों को सुरक्षित करने का काम किया है। श्रीराम मंदिर निर्माण से लोग उत्साहित अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का रास्ता प्रशस्त होने पर लोग उत्साहित हैं। सैकड़ों वर्षों से हिन्दुओं की आस्था के केन्द्र पर राजनीति की बात नहीं होनी चाहिए। वह आस्था का विषय है। पूर्ववर्ती सरकारों के अन्याय व अत्याचार को नहीं भुला पाए लोग भाजपा व अन्य सरकारों में अन्तर बताते हुए उन्होंने बताया कि पूर्ववर्ती सपा व बसपा सरकारों में हुए अन्याय,अत्याचार व भ्रष्टाचार को लोग भूले नहीं हैं। जबकि योगी सरकार में अपराधी मारे जा रहे हैं। या फिर प्रदेश छोड़कर भागने को मजबूर हैं। यही दोनों में अन्तर है। विधायक सहज पर भ्रष्टाचार रोकने में असमर्थता विधायक के दावों पर महोबा के उमाशंकर कुशवाहा, कैलाश चन्द्र कहते हैं कि आम जनमानस को थानों, विकासखंड,तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार रोकने की दिशा में कोई काम नहीं किया गया। अधिवक्ता चंद्रशेखर पाटकर कहते हैं कि जिले में विकास कार्य हुए,अपराधों पर नियंत्रण भी रहा पर भाजपा में व्याप्त गुटबाजी आगामी विधानसभा चुनाव में नुकसानदेह साबित हो सकती है। चिकित्सक डॉक्टर ज्ञानेश अवस्थी कहते हैं सदर विधायक जनता के बीच उपलब्ध रहते हैं। यह उनकी खूबी है। डॉ विशाल गुप्ता के अनुसार सदर विधायक की सहजता, सरलता वह उपलब्धता ही उनको अन्य जनप्रतिनिधियों से अलग बनाती है, लोग उनसे अपने मनकी बात व आक्रोश आसानी से कह लेते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in