राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को 74 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। युद्ध स्मारक पर चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवाने, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और भारतीय वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने राष्ट्रपति की अगवानी की। राष्ट्रपति कोविंद ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर युद्ध स्मारक की अपनी तस्वीरें साझा करते हुए कहा, सशस्त्र बलों के सुप्रीम कमांडर के रूप में, मुझे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का दौरा कर राष्ट्र की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान करने वाले बहादुर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । भारत उनका हमेशा आभारी रहेगा। जय हिन्द! उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन पिछले साल फरवरी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in