राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी पारसी नववर्ष की बधाई
राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी पारसी नववर्ष की बधाई

राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी पारसी नववर्ष की बधाई

नई दिल्ली, 15 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को पारसी नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई दी है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, पारसी नव वर्ष के पावन अवसर पर, मैं सभी देशवासियों, विशेषकर अपने पारसी भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि नव वर्ष का दिवस पारसी समाज के लिए आस्था, उल्लास तथा उमंग का अवसर होता है। यह पर्व हमें जरूरतमंदों की सहायता करने तथा अपने घर, व्यापार स्थल और आस-पड़ोस में स्वच्छता बनाए रखने का संदेश भी देता है। राष्ट्र निर्माण और विकास में पारसी समुदाय का योगदान हम सभी के लिए प्रेरणा और गर्व का विषय है। राष्ट्रपति ने कहा, मेरी कामना है कि सद्वाणी, सद्विचार और सद्कर्म के आदर्शों पर आधारित पारसी समाज का यह त्योहार हम सभी को सकारात्मक सोच बनाए रखने तथा परस्पर मेल-मिलाप से आगे बढ़ने की प्रेरणा दे। हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in