राष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं
राष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

राष्ट्रपति ने ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, 31 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को ईद-उल-जुहा की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को शभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा “ईद-उल-जुहा के अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा, ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों की भलाई के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। राष्ट्रपति ने त्योहार के दौरान दो गज की दूरी सहित कोविड-19 के तमाम दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान करते हुए कहा आइए, हम सब कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सभी नियमों और दिशा-निर्देशों के पालन के संकल्प को दोहराएं। इसके साथ, इस त्योहार पर, खुशियों को साझा करें और परस्पर सौहार्द को बढ़ावा दें।” हिन्दुस्थान समाचार/सुशील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in