राज्यसभा के उप सभापति से अभद्र व्यवहार करने वाले 8 सांसद निलंबित
राज्यसभा के उप सभापति से अभद्र व्यवहार करने वाले 8 सांसद निलंबित

राज्यसभा के उप सभापति से अभद्र व्यवहार करने वाले 8 सांसद निलंबित

नई दिल्ली, 21 सितम्बर (हि.स.)। राज्यसभा में रविवार को दो कृषि विधेयकों के पारित होने के दौरान सदन में अभद्र व्यवहार करने के कारण सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप) और माकपा के आठ सदस्यों को एक सप्ताह के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। इन सासदों पर उप सभापति हरिवंश के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप है। राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू द्वारा निलंबित किए गए सांसदों में टीएमसी के डेरेक ओ’ब्रायन और डोला सेन, आप के संजय सिंह, कांग्रेस नेता राजीव सातव, रिपुन बोरा और सैयद नासिर हुसैन व माकपा के के.के. रागेश और एलाराम शामिल हैं। इस दौरान नायडू ने उप सभापति के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया। उल्लेखनीय है कि कृषि संबंधी विधेयकों पर विपक्ष की नाराजगी को लेकर रविवार को राज्यसभा में चर्चा हुई, जो काफी हंगामेदार रही थी। बिल का विरोध करते हुए विपक्षी सांसदों ने वेल के पास इकट्ठा होकर नारेबाजी की। इस दौरान टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने उप सभापति से रूल बुक छीनने की कोशिश भी की, जिससे उप सभापति के टेबल का माइक टूट गया। वहीं नाराज डेरेक ओ ब्रायन ने उप सभापति के सामने रूल बुक फाड़ दी थी, जिसके बाद आज उन पर निलंबन की कार्रवाई हुई। वहीं आप सांसद संजय सिंह ने अपनी मेज की माइक तोड़ दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/आकाश/बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in