राज्य सरकार का बकाया जल्द दे केंद्र सरकार :बालासाहेब थोरात
राज्य सरकार का बकाया जल्द दे केंद्र सरकार :बालासाहेब थोरात

राज्य सरकार का बकाया जल्द दे केंद्र सरकार :बालासाहेब थोरात

मुंबई, 20 अक्टूबर (हि.स.)। राजस्वमंत्री बालासाहेब थोरात ने कहा कि केंद्र सरकार को राज्य की बकाया रकम 30 हजार करोड़ जल्द रिलीज करना चाहिए। इस समय महाराष्ट्र कोरोना के संकट से जुंझ रहा है। साथ ही बारिश की वजह से किसानों की फसल भी बर्बाद हो गई है। राज्य सरकार को किसानों को भी आर्थिक मदद करनी है। बालासाहेब थोरात ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से लॉकडाउन किया गया है। इसकी वजह से राज्य में करों की वसूली प्रभावित हुई है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए 55 हजार करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। बालासाहेब थोरात ने कहा कि केंद्र सरकार को महाराष्ट्र से सबसे अधिक कर जीएसटी के माध्यम से जा रहा है लेकिन सितंबर महीने तक की 30 हजार करोड़ रुपये जीएसटी की बकाया रकम आज तक महाराष्ट्र को नहीं मिली है। थोरात ने इन भाजपा नेताओं से केंद्र सरकार के पास राज्य का बकाया रकम वापस दिलाने की मांग किया है। बालासाहेब थोरात ने कहा कि केंद्र के पास बकाया रकम राज्य को मिलने के बाद महाराष्ट्र को भारी राहत मिल सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in