योगीजी के नेतृत्व में यूपी में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार-आनंद शुक्ला

योगीजी के नेतृत्व में यूपी में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार-आनंद शुक्ला
योगीजी के नेतृत्व में यूपी में फिर बनेगी बीजेपी की सरकार-आनंद शुक्ला

चित्रकूट, 17 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश की योगी सरकार के साढ़े तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं। डेढ़ वर्ष बाद आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं। इस अवधि के दौरान प्रदेश में विकास के बड़े-बड़े दावे किये गये। इन दावों की हकीकत क्या है, विकास के वह कौन से कार्य हुए हैं जिससे जनता को सीधा फायदा हुआ। उक्त सवालों को लेकर जिले की मऊ-मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में विधायक बने आनंद शुक्ला से 'हिन्दुस्थान समाचार' के प्रतिनिधि रतन पटेल ने वार्ता की। सवाल-आपने विधायक होने के नाते क्षेत्र के विकास के लिए क्या किया? कुछ बड़ी परियोजनाओं के नाम बताएं, जो जमीन पर दिख रही हो? जवाब- विधायक आनंद शुक्ला ने बताया कि मेरे विधानसभा मऊ -मानिकपुर में लगभग घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, सड़क, बिजली, आवास, शौचालय, पंचायत घर ये सब गांव-गांव निर्माण हो रहे हैं। हाईवे से जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण कराया गया है। जिन गांवों में आजादी के बाद से अबतक बिजली नहीं पहुंची थी उस गांव में बिजली के खम्भे लग गए और किसान, गरीब मजदूर भी अब अन्धेरे से मुक्त हो चुके हैं। पाठा के जंगलो में स्थित पर्यटक स्थल शबरी जल प्रपात आदि का विकास होना विधानसभा की सबसे बड़ी उपलब्धि है। सवाल- डेढ़ साल बाद चुनाव है। किन मुद्दों को लेकर जनता के बीच आप जाएंगे? स्वयं की उपलब्धियों को लेकर या पार्टी की। जवाब- विधानसभा मऊ-मानिकपुर के अंतर्गत आजादी के बाद जितना सड़क, बिजली पर काम हुआ है। उतना कभी भी पूर्ववर्ती सरकारों में नहीं हुआ है। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास होना केंद्र और प्रदेश सरकार की ऐतिहासिक उपलब्धि है। भारतीय जनता पार्टी सबके साथ बिना किसी भेदभाव के काम करती है और इस सरकार में बैठे लोगों का दायित्व भी यही है। कहा कि जनता में यह विश्वास जागा है कि उत्तर प्रदेश का विकास भाजपा सरकार में ही संभव है। जनता के बीच मुझे जाना नहीं बल्कि हर वक्त जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में सम्मिलित होकर उन्हें अपनेपन का अहसास कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता है। जनता ने मुझे अपना आशीर्वाद दिया, आज पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा हूँ। सवाल -विपक्षियों द्वारा प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर लगाए जाने वाले प्रश्नचिह्नों तथा सरकार के जातिवादी होने के आरोपों पर आपका क्या कहना है? इन आरोपों में कितनी सच्चाई है? जवाब- योगी सरकार में प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त है। अपराधी चाहे जिस जाति-धर्म के हों उनपर कार्यवाही चल रही है। अपराधियों की कोई जाति नहीं होती। अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी है। बबली कोल आदि दुर्दांत ईनामी डकैतों का सफाया होने से चित्रकूट जनपद पूरी तरह से दस्यु समस्या से मुक्त हो चुका है। सवाल-अपने इस प्रदर्शन के बल पर अपने नारे ‘फिर एक बार योगी सरकार’ के सफल होने के विषय में आपके मन में क्या उम्मीदें...? जबाब- योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश में पुनः सरकार बनेगी। प्रदेश की जनता सरकार के साथ खड़ी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार के कार्यो से जनता काफी प्रभावित है। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in