मैक्रॉन के खिलाफ अपशब्दों पर भारत ने की रजब तैयब एर्दोगान और इमरान खान की निंदा
मैक्रॉन के खिलाफ अपशब्दों पर भारत ने की रजब तैयब एर्दोगान और इमरान खान की निंदा

मैक्रॉन के खिलाफ अपशब्दों पर भारत ने की रजब तैयब एर्दोगान और इमरान खान की निंदा

- विदेश मंत्रालय ने कहा, फ्रांसीसी अध्यापक की हत्या ने दुनिया को झकझोरा - कहा, आतंक को किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता नई दिल्ली, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने फ्रांस के राष्ट्रपति एम्युल मैक्रॉन के साथ एक जुटता का प्रदर्शन करते हुए उनके खिलाफ तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अपशब्दों के प्रयोग की कड़ी निंदा की है। भारत ने कहा कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ व्यक्तिगत हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को जारी एक प्रेस वक्तव्य में रजब तैयब एर्दोगान और इमरान खान का सीधा उल्लेख नहीं करते हुए फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ अपशब्दों के प्रयोग पर कहा कि यह अंतराष्ट्रीय संवाद के मूलभूत सिद्धांत का उल्लंघन है। वक्तव्य में एक मुस्लिम मजहबी जनूनी युवक द्वारा अध्यापक सेमुएल पेटी का सर कलम किए जाने की घटना की भी निंदा की गई है। वक्तव्य में कहा गया कि फ्रांसीसी अध्यापक की नृशंस तरीके से हत्या ने दुनिया को झकझोर दिया है। किसी भी कारण या किसी भी परिस्थिति में आतंकवादी वारदात को सही नहीं ठहराया जा सकता। भारत ने मृत अध्यापक और फ्रांस की जनता के साथ संवेदना व्यक्त की है। इस्लामी कट्टरपंथियों की परवाह न करते हुए फ्रांस के अनेक शहरों में सार्वजनिक भवनों पर हास्य व्यंग्य पत्रिका शार्ली एब्दो में प्रकाशित पैगंबर के कार्टूनों का प्रोजेक्शन किया गया था। उल्लेखनीय है कि अध्यापक सेमुएल पेटी ने अपनी कक्षा में पैगंबर हजरत मोहम्मद का कार्टून दिखाया था। इस घटना को लेकर एक मजहबी जनूनी युवक ने अध्यापक का सर कलम कर दिया था। अध्यापक की हत्या की फ्रांस में व्यापक प्रतिक्रिया हुई थी तथा राष्ट्रपति मैक्रॉन ने इस्लामी आतंकवाद को पश्चिमी सभ्यता और मूल्यों के लिए खतरा बताया था। उन्होंने इस्लामी चरमपंथियों के खिलाफ सख्त उपायों की घोषणा भी की थी। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने फ्रांस के घटनाक्रम को लेकर राष्ट्रपति मैक्रॉन की तीखी आलोचना की थी। एर्दोगान ने तो अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा था कि मैक्रॉन अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं। इमरान खान ने अपने बयान में कहा था कि फ्रांसीसी राष्ट्रपति समाज मे विभाजन और वैमनस्य को बढ़ावा दे रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in