मेघालय में कोरोना के 161 नये मामले, कुल 3608
मेघालय में कोरोना के 161 नये मामले, कुल 3608

मेघालय में कोरोना के 161 नये मामले, कुल 3608

शिलांग, 12 सितम्बर (हि.स.)। मेघालय में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के 161 नये मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी सूचना के अनुसार राज्य में 131 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 3608 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें से 2020 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 1563 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मेघालय में कोरोना से अब तक 25 मरीजों की मौत हो चुकी है। शनिवार को भी एक मरीज की मौत हुई है। कोरोना के मद्देनजर पूर्व में जारी पाबंदियों में काफी हद तक छूट दे दी गई है। राज्य में एक्टिव मामले 43.3 फीसद है। वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 56 फीसद है। अब तक राज्य में 33970 लोगों की जांच हुई है। कोरोना की औसत वृद्धि दर 3.4 फीसद है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in