मेघालय में कोरोना के 108 नये मामले, कुल 2734
मेघालय में कोरोना के 108 नये मामले, कुल 2734

मेघालय में कोरोना के 108 नये मामले, कुल 2734

शिलांग, 03 सितम्बर (हि.स.)। मेघालय में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर रात जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोरोना के 108 नये मामले सामने आए हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी सूचना के अनुसार राज्य में 75 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 2734 मामले दर्ज हुए हैं, जिसमें से 1468 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि, 1252 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मेघालय में कोरोना से अब तक 14 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को भी 01 मरीज की मौत हुई है। कोरोना के मद्देनजर पूर्व में जारी पाबंदियों में से काफी में छूट दे दी गई है। हालांकि, अभी भी कुछ पाबंदियां बहाल हैं। राज्य में एक्टिव मामले 45.8 फीसद है। वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 53.7 फीसद है। अब तक राज्य में 29100 लोगों की जांच हुई है। कोरोना का औसत वृद्धि दर 3.3 फीसद है। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in