मातृभाषा अवधि में बनाऊंगा फ़िल्म, अयोध्या में करूँगा सूटिंग: रवि किशन
मातृभाषा अवधि में बनाऊंगा फ़िल्म, अयोध्या में करूँगा सूटिंग: रवि किशन

मातृभाषा अवधि में बनाऊंगा फ़िल्म, अयोध्या में करूँगा सूटिंग: रवि किशन

यूपी में फिल्मों के अलावा रंगमंच का वातावरण बनाना जरूरी : रवि किशन - भोजपुरी फिल्म सिटी के रूप में गोरखपुर का हो रहा विकास अयोध्या, 20 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी बनाने के अलावा रंगमंच का वातावरण सृजित करना आवश्यक है, जिससे आसानी से फिल्मों के लिए कलाकार मिल सकें। जौनपुर का निवासी होने के कारण मेरी मातृभाषा अवधि है, इसलिए मैं अपनी आगामी फिल्म अवधि में बनाऊंगा और अयोध्या में 10 दिन सूटिंग करूँगा। गोरखपुर तेजी से भोजपुरी फिल्मसिटी के रूप में विकसित हो रहा है। जहां मैं 10 फिल्में बना रहा हूं। उक्त बातें गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी फिल्मों के स्टार अभिनेता रवि किशन ने मंगलवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में व्यक्त किया। रवि किशन ने भोजपुरी फिल्मों में बढ़ती अश्लीलता और गिरते अस्तर के सम्बंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वह कोशिश कर रहे हैं कि सरकार भोजपुरी फिल्मों के लिए सेंसर बोर्ड गठित करें जिससे स्तर हीन फिल्मों के निर्माण पर अंकुश लगे। उन्होंने बताया कि हमारा यह भी प्रयास है कि सेंसर बोर्ड इसपर भी निगह रखे कि अश्लील भोजपुरी गानों का निर्माण और प्रसारण न किया जाए। कहा कि गंगा मैया तोहें पियारि चढैइबे, बिदेशिया, लागी नाहीं छूटे रामा, सरयू तीरे जैसी भोजपुरी फिल्में सुरवाती दौर में बनी और एक मानक स्थापित किया था। बाद में अधिकांश भोजपुरी फिल्मे स्तरहीन बनाई गई जिसके कारण भोजपुरी फ़िल्म जगत को काफी हानि पहुंची। कहा कि गोरखपुर में सनकी दारोगा पार्ट टू बनाने जा रहा हूं और इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है कि मेरे द्वारा बनाई जा रही सभी फिल्में मानक के अनुरूप हो। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के फिल्मी कलाकार नशा माफियों के चंगुल में जकड़े हैं, जिसमें ज्यादातर कलाकार उत्तर प्रदेश और बिहार के हैं। कहा कि हम नहीं चाहते कि हमारी संतान नशे की गिरफ्त में जकड़े, इसलिए उत्तर प्रदेश में फिल्मसिटी बनाना जरूरी हो गया है। अभिनेता श्री किशन ने कहा कि अपनी धरती पर हिन्दी फिल्में बनेगीं तो यूपी और बिहार के कलाकारों को मुम्बई में धक्का नहीं खाना पड़ेगा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में एक हजार एकड़ की भूमि पर नई फिल्मसिटी का निर्माण करा रही है। अब यूपी के कलाकरों, निर्देशकों, संगीतकारों, गीतकार आदि को अपने क्षेत्र में ही काम करने का अवसर मिलेगा अनगिनत कलाकार उत्तर प्रदेश में है जो हर विधा में निपुण है। फिल्मसिटी बन जाने से लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा। अभिनेता रवि किशन ने कहा अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है। अयोध्या की रामलीला मंचित हो रही है, जिसमें प्रभु राम के भाई भरत की भूमिका निभा रहा हूं। रामलाल की सेवा में अयोध्या आया हूं, यह मेरा सौभाग्य है। एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं पुजारी का बेटा और ब्राह्मण हूं। आयोजक जो भी पराश्रमिक देंगे उसे रख लूंग, हमारी कोई मांग नहीं है। मौजूदा हालात के सम्बंध में उन्होंने कहा कि पार्टी का विधायक हो या संगठन का कार्यकर्ता जो गलत करेगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही होगी। बीती सरकार की तुलना में अपराध कम हुए हैं केवल विपक्षी पार्टियां छोटी घटनाओं को भी बढ़ाचढ़ा कर पेश कर रहीं है। विश्वास के साथ कहा कि 2022 में उत्तर प्रदेश में पुनः पुण्य बहुमत की सरकार बनेगी। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/राजेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in