महाराष्ट्र के सहकार मंत्री बालासाहेब पाटील कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के सहकार मंत्री बालासाहेब पाटील कोरोना संक्रमित

महाराष्ट्र के सहकार मंत्री बालासाहेब पाटील कोरोना संक्रमित

मुंबई, 15 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के सहकार मंत्री बालासाहेब पाटील शनिवार को कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बालासाहेब पाटील को आज सातारा जिले के कृष्णा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पाटील के निकटवर्ती सूत्रों के अनुसार सहकार मंत्री की तबीयत में सुधार हो रहा है। बालासाहेब पाटील राज्य में कोरोना संक्रमित होने वाले पांचवें मंत्री हैं। इससे पहले राज्य के गृहनिर्माण मंत्री जीतेंद्र आव्हाड, लोकनिर्माण मंत्री अशोक चव्हाण, सामाजिक न्यायमंत्री धनंजय मुंडे और मत्स्य विकास मंत्री असलम शेख कोरोना संक्रमित पाए गए थे। यह सभी मंत्री इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और इस समय कामकाज कर रहे हैं। सहकार मंत्री बालासाहेब पाटील की तबीयत शुक्रवार से ही नरम चल रही थी। इसी वजह से शनिवार को उनकी कोरोना जांच की गई। जांच रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद बालासाहेब पाटील को तत्काल सातारा जिले के कराड में स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अस्पताल में पाटील की तबीयत में सुधार हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in