मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित
मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित

मप्र विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित

- सर्वदलीय बैठक में लिया गया निर्णय भोपाल, 27 दिसम्बर (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा का सोमवार, 28 दिसम्बर से प्रस्तावित तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया गया है। रविवार शाम को विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। बैठक में विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) रामेश्वर शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ मौजूद रहे। यह जानकारी बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि सोमवार को विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू होने वाला था। इसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष रामेश्वर शर्मा द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। इसमें सर्वसम्मति से सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान सदन में उपस्थित रहने वाले सभी सदस्यों-अधिकारियों-कर्मचारियों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य किया गया था। इस दौरान जांच में विधानसभा के 61 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके अलावा पांच विधायक भी संक्रमित पाए गए हैं। संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक में विचार के उपरांत सत्र को स्थगित करने का निर्णय लिया है। गौरतबल है कि मप्र में हाल ही में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए हैं और विधानसभा के शीतकालीन सत्र में नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जानी थी। इसके अलावा सरकार द्वारा लव जिहाद के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य विधेयक, मिलावटखोरी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने दंड विधि (मध्य प्रदेश संशोधन), नगर पालिक विधि संशोधन, मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक अनुमान सहित 16 विधेयक प्रस्तुत किए जाने थे। इस तीन दिवसीय सत्र में विधि-विधायी कार्य होने थे। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in