भिवंडी बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या 39 हुई, मलबा हटाने का काम जारी
भिवंडी बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या 39 हुई, मलबा हटाने का काम जारी

भिवंडी बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या 39 हुई, मलबा हटाने का काम जारी

मुंबई, 23 सितम्बर (हि.स.)। मुंबई से सटे भिवंडी शहर में सोमवार तड़के हुए बिल्डिंग हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 39 हो गई है। इस घटना में घायल 25 लोगों का इलाज भिवंडी के एमजीएम अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वस्त्रोद्योग मंत्री असलम शेख ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया और भिवंडी नगर निगम के आयुक्त से शहर की जर्जर इमारतों की सूंची मंगवायी है। असलम शेख ने कहा कि इस घटना में मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा सरकार की ओर से दिया जाएगा। साथ ही घायलों का सरकारी खर्च पर इलाज किया जाएगा। पुलिस के अनुसार आज तीसरे दिन घटनास्थल पर नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ), ठाणे डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (टीडीआरएफ ) व फायर ब्रिगेड के जवान मलबा हटाने का काम कर रहे हैं। आज हो रही तेज बारिश की वजह से यहां मलबा हटाने के काम में दिक्कत हो रही है। एनडीआरएफ के संचालक सत्यप्रकाश ने घटनास्थल पर मलबा में से 35 लाख रुपये मिलने की भी पुष्टि की है। सत्यप्रकाश के अनुसार यह पैसे पुलिस को दे दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को तडक़े 3 बजकर 40 मिनट पर भिवंडी के पटेल कंपाउंड में स्थित 43 वर्ष पुरानी जिलानी बिल्डिंग अचानक गिर गई थी। इस बिल्डिंग के 40 फ्लैटों में तकरीबन 150 लोग रहते थे। इमारत गिरने की खबर मिलते ही एनडीआरएफ,टीडीआरएफ व फायर ब्रिगेड के जवान घटनास्थल पर पहुंचे थे और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था। भिवंडी नगर निगम के आयुक्त पंकज आशिया के अनुसार बुधवार शाम तक मलबा हटाने का काम खत्म हो जाएगा। बताया जा रहा है कि यहां बिल्डिंग के पास पहुंचने का रास्ता संकरा होने की वजह से मलबा हटाने में काफी दिक्कत आ रही है। साथ ही तेज बारिश की वजह से मलबा हटाने का काम रोकना पड़ा था। यहां मलबे में और भी शव दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in