भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया
भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया

भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्‍तानी घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया

-10 पैकेट हेरोइन और दो पिस्तौल बरामद श्रीगंगानगर, 09 सितम्बर (हि.स.)। जिले के रायसिंहनगर-गजसिंहपुर क्षेत्र में मंगलवार सुबह सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारतीय सीमा में घुसे दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया। मौके से दो पिस्तौलों सहित घुसपैठियों से 10 पैकेट हेरोइन बरामद हुई है। घुसपैठ और फायरिंग की सूचना मिलने पर बीएसएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचे। चेक पोस्ट थाना क्षेत्र के अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। घटना के बाद सीमा क्षेत्र के आसपास बीएसएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सोमवार-मंगलवार रात तकरीबन दो बजे भारत-पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की 91 बटालियन (ख्यालीवाला चेक पोस्ट) के पास घुसपैठ की गई। बीएसएफ के सजग जवानों ने सीमा क्षेत्र में घुसपैठ कर घुसे पाकिस्तानियों को चेतावनी दी। इसके बावजूद दोनों घुसपैठिए नहीं माने। बीएसएफ ने चेतावनी देने के बाद फायरिंग की, जिसमें दोनों की मौत हो गई। इसके पश्चात बीएसएफ ने मौके पर पहुंचकर दोनों की तलाशी ली तो इनके पास से हेरोइन के 10 पैकेट बरामद हुए। इसके अलावा दो पिस्तौल भी बरामद की गई हैं। बीएसएफ की ओर से अभी तक घटना के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली है। फायरिंग के तुरंत बाद बीएसएफ के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उनके द्वारा सीमा क्षेत्र के आसपास सर्च अभियान चलाने के निर्देश दिए गए। इसकी पालना में बीएसएफ द्वारा चेक पोस्ट सहित अन्य क्षेत्रों में सर्च कार्रवाई की जा रही है। सूचना मिलने पर चेक पोस्ट थाना क्षेत्र गजसिंहपुर के थाना प्रभारी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पूर्व में भी रायसिंहनगर सीमा क्षेत्र में पाक घुसपैठियों द्वारा नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले सामने आ चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in