भारतीय प्राणि सर्वेक्षण व इंटरनेशनल बारकोड ऑफ लाइफ के बीच समझौते को कैबिनेट की मंजूरी
भारतीय प्राणि सर्वेक्षण व इंटरनेशनल बारकोड ऑफ लाइफ के बीच समझौते को कैबिनेट की मंजूरी

भारतीय प्राणि सर्वेक्षण व इंटरनेशनल बारकोड ऑफ लाइफ के बीच समझौते को कैबिनेट की मंजूरी

नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.)। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट ती बैठक में भारतीय प्राणि सर्वेक्षण (जेडएसआई) और कनाडा के गैरलाभकारी संस्था इंटरनेशनल बारकोड ऑफ लाइफ (आईबीओएल) के बीच हुए समझौते को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। दोनों संस्थाओं के बीच इसी वर्ष जून में समझौता हुआ था। इस समझौते के तहत डीएनए बारकोडिंग मानकीकृत जीन क्षेत्रों के एक छोटे खंड को क्रमबद्ध करने के साथ जानवरों की प्रजातियों की सही पहचान करने में मदद मिल सकेगी। एमओयू से भारतीय प्राणि सर्वेक्षण बायोसान और प्लैनेटरी बायोडायवर्सिटी मिशन जैसे वैश्विक स्तर के कार्यक्रमों में भाग लेने में सक्षम हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in