भारत-पाक सीमा पर दो पाक घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया, हथियार व मादक पदार्थ बरामद
भारत-पाक सीमा पर दो पाक घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया, हथियार व मादक पदार्थ बरामद

भारत-पाक सीमा पर दो पाक घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया, हथियार व मादक पदार्थ बरामद

अपडेट... जोधपुर, 09 सितम्बर (हि.स.)। भारत-पाक सीमा पर ख्यालीवाला बॉर्डर पर मंगलवार रात बॉर्डर को पार करने के प्रयास में दो पाकिस्तानी घुसपैठिए मारे गए। घुसपैठियों के मारे जाने की सूचना मिलते ही सीमा सुरक्षा बल के उच्च अधिकारी प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों पाकिस्तानियों के पास से दो पिस्टल व करीब 8 किलोग्राम हेरोइन सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है। जोधपुर स्थित बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर मुख्यालय पर बीएसएफ के आईजी अमित लोढ़ा ने बताया कि मंगलवार देर रात करीब एक बजे के बाद श्रीगंगानगर सेक्टर की ख्यालीवाला सीमा चौकी पर गश्त कर रहे जवानों ने सीमा पर कुछ हलचल देखी। उन्होंने चेतावनी देते हुए घुसपैठियों को वापस अपनी सीमा में लौटने को कहा। इसके बावजूद वे आगे बढ़ते हुए बिल्कुल तारबंदी के समीप आ गए। कई चेतावनी देने के बावजूद नहीं रुकने पर जवानों ने गोलियां दागनी शुरू कर दी। गोलियां लगते ही दोनों घुसपैठिये वहीं पर ढेर हो गए। बाद में तलाशी लेने पर दोनों घुसपैठियों के पास से दो पिस्टल, 28 कारतूस, चार मैगजीन, एक नाइट विजन डिवाइस के अलावा नशीले पदार्थ के एक-एक किलोग्राम के आठ पैकेट बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में यह हेरोइन बताई जा रही है। घुसपैठियों के पास से 13 हजार रुपए की पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद हुई है। इनके पास से एक परिचय पत्र मिला है। उस पर शहबाज अली पुत्र मुश्ताक अहमद लिखा है। आज सुबह इसकी सूचना पाक रेंजर्स को दी गई लेकिन पाक रेंजर दोनों के शव लेने के लिए नहीं पहुंचे। सीमा सुरक्षा बल ने इसकी सूचना पुलिस व स्थानीय प्रशासन को दी जिस पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी ख्याली वाला बॉर्डर पर मौके पर पहुंचे। भारत-पाक सीमा पर फायरिंग की घटना की सूचना मिलते ही अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित गांवों में सनसनी फैल गई। इससे पूर्व 22 पीटीडी के पास कारगिल युद्ध के समय अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें दोनों पक्षों के जवान हताहत हुये थे। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर यह घटना जिस इलाके में हुई वह इलाका हीरोइन तस्करी के लिए अति संवेदनशील इलाका है। यह वही इलाका है जहां से पूर्व में अंतरराष्ट्रीय तस्करों द्वारा एक करोड़ रुपए की हेरोइन पार की गई थी। इसके अलावा समय-समय पर यहां से हेरोइन तस्करी के मामले सामने आते रहे हैं। मारे गए दोनो पाक नागरिकों के भी तस्कर होने की आशंका जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in