भारत ने म्यांमार को दी रेमडेसिवीर की 3 हजार शीशियां
भारत ने म्यांमार को दी रेमडेसिवीर की 3 हजार शीशियां

भारत ने म्यांमार को दी रेमडेसिवीर की 3 हजार शीशियां

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। भारत ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपने मित्र पड़ोसी देश म्यांमार को बीमारी के उपचार में सहायक 3 हजार रेमडेसिवीर दवा की शीशियां सौंपी है। सेना प्रमुख एमएम नरवणे और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को अपनी यात्रा के दौरान दवाई यह शीशियां स्टेट काउंसलर आंग सान सू की सौंपी। भारतीय दूतावास ने ट्वीट कर कहा कि मित्र पड़ोसी के देश को कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग देने के लिए विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और सेनाध्यक्ष नरवणे ने रेमडेसिवीर की 3000 शीशियां काउंसलर आंग सान सू की को सौंपी। सेना प्रमुख एमएन नरवणे और विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला दो दिवसीय यात्रा पर म्यांमार में हैं। इस दौरान स्टेट काउंसलर आंग सांग सू की सहित शीर्ष राजनीतिक और सैन्य नेतृत्व से मुलाकात होनी है। इस यात्रा से दोनों देशों के वर्तमान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा होगी और आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूती मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in